• Chhattisgarh
  • बड़ी ख़बर- रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू लौटी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लिखा पत्र, जांच में सहयोग का दिलाया भरोसा, पढ़े पूरी खबर

बड़ी ख़बर- रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू लौटी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लिखा पत्र, जांच में सहयोग का दिलाया भरोसा, पढ़े पूरी खबर

3 years ago
586

रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पत्र लिखा है। जांच की कार्यवाही में पूरा सहयोग किये जाने की बात कही है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने बताया की दिनांक 10/10/ 2022 एवं 11/10/2022 को अवकाश पर थी। हैदराबाद में उपचार प्राप्त किया गया। ईडी के द्वारा कलेक्टर रायगढ़ के शासकीय आवास में जांच की कार्यवाही के संबंध में कलेक्टर रानू साहू ने यह पत्र लिखा है।

बता दें कि मंगलवार को ईडी ने रायगढ़ में भी कई ठिकानों पर दबिश दी थी. ईडी ने कलेक्टर बंगला में भी छापे की कार्रवाई की थी, लेकिन रानू साहू के नहीं होने पर बंगला सील कर दिया था.

गौरतलब है कि ईडी की कार्रवाई और रानू साहू के रायगढ़ में नहीं होने के बाद से अब तक कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. इस तरह के अफ़वाह भी तेज़ी से उड़े कि ईडी ने रानू साहू को डिटेन किया है. हालाँकि अब रानू साहू के लौटने के बाद ईडी जांच की दिशा आगे बढ़ाएगी.

[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़