- Home
- Chhattisgarh
- ▪️ सम्मान : डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी जन्मोत्सव के अवसर पर 42वें राष्ट्रीय कलमवीर दिवस समारोह…
▪️ सम्मान : डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी जन्मोत्सव के अवसर पर 42वें राष्ट्रीय कलमवीर दिवस समारोह…
लखनऊ [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : अखिल भारतीय अगीत परिषद, मीडिया फाउण्डेशन, अवध साहित्य अकादमी एवं नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में, 42वें राष्ट्रीय कलमवीर दिवस” पर वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद, पत्रकार डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी (पूर्व- सलाहकार सदस्य योजना आयोग, भारत सरकार) का जन्मोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन 12 अक्टूबर 2022, दिन बुधवार को सायं 4:00 बजे से यू. पी. प्रेस क्लब के सभागार में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) मोहम्मद मुजम्मिल (पूर्व-कुलपति आगरा एवं रुहेलखण्ड वि० वि०),
उद्घाटन एवं सम्मान प्रस्तुति- माननीय न्यायमूर्ति श्री सुधीर कुमार सक्सेना, अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. चन्द्रपाल (पूर्व प्रमुख सचिव एवं प्रमुख सलाहकार योजना अयोग, भारत सरकार), अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) वी.जी. गोस्वामी (पूर्व-अधिष्ठाता विधि संकाय, ल.वि.वि. लखनऊ) स्वागताध्यक्ष- वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार पं. हरि ओम शर्मा, वरेण्य अतिथि श्री महेश चन्द्र द्विवेदी (पूर्व पुलिस महानिदेशक, उ. प्र.). प्रो. डॉ. उषा सिन्हा (पूर्व अध्यक्ष, भाषा-विज्ञान विभाग, ल.वि.वि. लखनऊ), श्री महेन्द्र प्रताप अवस्थी (बेंच सेक्रेट्री एवं रजिस्ट्रार, उच्च न्यायालय लखनऊ), श्री एस. के. डी. ढौंडियाल (विशेष सचिव, विधान परिषद लखनऊ),श्री अनीस अंसारी (पूर्व आईएएस)थे।
समारोह में प्रो. (डॉ.) मोहम्मद मुजम्मिल (पूर्व-कुलपति, रुहेलखण्ड एवं आगरा विश्वविद्यालय, उ.प्र. ) श्री एस. के. डी. ढौंडियाल (विशेष सचिव, विधान परिषद, लखनऊ), श्रीमती नीरजा द्विवेदी (वरिष्ठ साहित्यकार), डॉ. दिनेश चन्द्र अवस्थी (वरिष्ठ साहित्यकार), डॉ. अमिता दुबे (वरिष्ठ साहित्यकार) श्री हौसला प्रसाद त्रिपाठी ‘कुमार तरल’ (वरिष्ठ साहित्यकार), डॉ. उमंग खन्ना (वरिष्ठ चिकित्सक), श्री चिरंजीव कुमार सिन्हा (आइ. पी. एस.) को “कलमवीर चक्र सम्मान-2022” से सम्मानित किया गया।
सम्मान की इसी श्रृंखला में श्री देवेश द्विवेदी ‘देवेश’ (युवा साहित्यकार), श्री परवेज अख्तर (पत्रकार), सुश्री श्रुति भट्टाचार्या (कवयित्री एवं साहित्यकार), श्री नज्म एहसान (पत्रकार), सुश्री रुबी खान (पत्रकार) श्री विशाल मिश्र (युवा कवि) को ‘कलमवीर सम्मान-2022’ से सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
जन्मदिन के अवसर पर ‘नवसृजन’ संस्था के अध्यक्ष डॉ. योगेश ने डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
साथ ही समारोह में उपस्थित रचनाकारों को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में साहित्य में मीडिया के योगदान विषय पर विस्तृत परिचर्चा भी हुई।
सभी मंचस्थ अतिथियों ने डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं भी दी।
डॉ. योगेश के कुशल संचालन व श्रीमती रूपा पाण्डेय ‘सतरूपा’ की वाणी-वन्दना से प्रारम्भ इस समारोह में नगर के अनेक वरिष्ठ एवं नवोदित रचनाकारों ने भाग लिया। सभी उपस्थित कवियों, शायरों एवं साहित्यकारों ने डॉ. सुल्तान शाकिर हाशमी के जन्मदिन पर अपनी शुभकामनाएँ दीं। अतिथियों का स्वागत पं. हरि ओम् शर्मा एवं उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापन शाहजेब हाशमी द्वारा किया गया।
🟥🟥🟥🟥🟥