- Home
- Chhattisgarh
- ▪️ कोरबा आसपास : ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के सौजन्य से पहली बार सीबीएसई, सीओई के तत्वाधान में क्षमता निर्माण कार्यक्रम [CPB]
▪️ कोरबा आसपास : ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के सौजन्य से पहली बार सीबीएसई, सीओई के तत्वाधान में क्षमता निर्माण कार्यक्रम [CPB]
कोरबा [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : सत्र-2022-23 “क्षमता निर्माण कार्यक्रम” ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल कोरबा के सौजन्य से कोरबा जिले में पहली बार सीबीएसई, सीओई के तत्वाधान में क्षमता निर्माण कार्यक्रम (CPB) आयोजित कर रहा है। जिसके रिसोर्स पर्सन श्री टूना बिस्वल प्राचार्य साधु राम विद्या मंदिर रायगढ़ एवं श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी प्राचार्या के.पी.एस. रायपुर कार्यक्रम का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP-2020 है। यह एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक स्तर पर माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए फायदेमंद होगा तथा शिक्षकों के सामने आने वाली नई नई समस्याओं से निजात पाने का आसान तरीका बताया जाएगा।
यह आयोजन 15 अक्टूबर 2022[शनिवार] को सुबह 9 बजे से, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, स्टेडियम रोड, तुलसी नगर, कोरबा में किया गया है.
सीबीएससी के सभी शिक्षक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
🟥🟥🟥🟥🟥