- Home
- Chhattisgarh
- ◾️ भिलाई : श्रीलंका ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन [रेडियो सिलोन] के श्रोता बृजेश कुमार सिंह का निधन. ◾️ बृजेश कुमार सिंह ‘ रेडियो चंदा ‘ में बतौर उद्घोषक की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे…
◾️ भिलाई : श्रीलंका ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन [रेडियो सिलोन] के श्रोता बृजेश कुमार सिंह का निधन. ◾️ बृजेश कुमार सिंह ‘ रेडियो चंदा ‘ में बतौर उद्घोषक की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे…
भिलाई [डॉ.नौशाद अहमद सिद्दीकी] : श्रीलंका ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन [एसएलबीसी] रेडियो सिलोन का नाम आते ही सबकी जुबां में एक ही नाम आता था, अमीन सयानी और ‘ बिनाका गीत माला ‘….
ये दौर 60,70,80 का था. उन दिनों मनोरंजन का एक मात्र साधन था रेडियो. श्रोताओं का सबसे लोकप्रिय स्टेशन था – ‘ रेडियो सिलोन ‘
कहने को तो ‘ विविध भारती ‘ और ‘ ऑलइंडिया रेडियो ‘ स्टेशन भी था, मगर रेडियो सिलोन भारत के उन तमाम श्रोताओं का पसंदीदा स्टेशन हुआ करता था, कारण यहाँ से प्रसारण होने वाले सारे कार्यक्रम ‘ वाक्य गीतांजलि ‘, ‘ बदलते हुए साथी ‘, ‘ एक रंग- एक रूप ‘, ‘ भाव गीत ‘, शीर्षक संगीत ‘, ‘ दृश्य और गीत ‘, ‘ महफिले – ए – मुशायरा ‘ ,’ हफ्ते के श्रोता ‘ और कई कार्यक्रम.
90 का दशक आते – आते रेडियो स्टेशन का प्रभाव धीरे – धीरे खत्म होता गया. मगर आज भी उस जमाने के सिलोन के श्रोता रेडियो के साथ जुड़ाव बनाये हुए हैं.
देश भर में फेसबुक में कई रेडियो स्टेशन हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं.
मनोहर महाजन लाइव जो फेसबुक में रविवार को वाक्य गीतांजलि की तर्ज़ पर प्रसारित होता है और बुधवार को श्रोताओं की पसंद पर फरमाइश कार्यक्रम.
रेडियो चंदा भी लोकप्रिय स्टेशन है, जिसमें सारे कार्यक्रम रेडियो सिलोन पर आधारित हैं. रेडियो सिलोन के तमाम पुराने श्रोता इसके सभी कार्यक्रमों में भाग लेते हैं.
रेडियो सिलोन के सबसे लोकप्रिय श्रोता बृजेश कुमार सिंह का विगत दिनों एक एक्सीडेंट में निधन हो गया. भिलाई छत्तीसगढ़ के बृजेश कुमार सिंह हंसमुख स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के श्रोता रहे, जिनका असमय 19 अक्टूबर 2022 को हम सबको छोड़ कर चले जाना सालों साल तक याद रहेगा.
बृजेश कुमार सिंह की पत्नी लीलावती सिंह, दो बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है.
बृजेश कुमार सिंह अंतेष्टि में भिलाई, दुर्ग, रायपुर के तमाम श्रोता उपस्थित होकर अश्रुपूरित विदाई दी –
परसराम साहू गुरुजी, प्रदीप कुमार शाह, रविलाल सूर्यवंशी, तारक सतदेव, जयचंद कुमार नायर, प्रताप पाण्डेय, कृष्णचंद्र सोनी, मो. मुस्तफा राही, भावनदास खुशलानी, श्याम शर्मा और डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी.
मधुबनी बिहार रेडियो चंदा के केंद्र निर्देशक शोभीकांत सज्जन, मुकेश शर्मा, अशोक श्याम कुंवर, शेर बहादुर राणा, दिनेश कुमार वर्मा, आर सी कामड़े, ईश्वरी प्रसाद साहू, बलवंत कुमार वर्मा, संजय साहू, जयेश खुशलानी और ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य ने टेलिफोन में श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए दिनों को याद किया.
श्रोताजगत के भीष्म पितामह परसराम साहू गुरुजी ने मुखग्नि के अवसर पर कहा –
बृजेश कुमार सिंह एक जिंदादिल इंसान थे. उनके रिक्त स्थान को भरना मुश्किल है, वो हम श्रोताओं के दिलों में सदैव बसे थे और रहेंगे. परसराम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि निधन के एक सप्ताह पहले 2023 में भिलाई में श्रोता सम्मेलन की तैयारी की रूपरेखा हेतु बैठक की गई थी, जिसमें बृजेश भाई भी थे. बृजेश कुमार सिंह रेडियो श्रोता सम्मेलन के लिए अपनी महती भूमिका निभाने हेतु जवावदारी ले रहे थे. उनकी इस कमी को पुरा करना मुश्किल है.
बृजेश कुमार सिंह को भारत के तमाम श्रोताओं की तरफ से अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि.
उपस्थित श्रोता
[ •डॉ.नौशाद अहमद सिद्दीकी ]
◾️◾️◾️◾️◾️◾️◾️◾️