- Home
- Chhattisgarh
- ▪️ दीया – मिथिलेश राय
▪️ दीया – मिथिलेश राय
2 years ago
216
0
एक दिया पेड़
के लिए,
एक कुलदेवता का
एक नदी,तालाब,
पोखर का
एक सभी दिशाओं का
तुलसी पर रखा एक दिया
सूरज की किरणों, चाँद की
रौशनी
एक खेत,खलिहान,
हल बैल, घर आंगन का,
एक,उम्मीद, इस अंधेरे से
घिरे समय मे उम्मीद की सी,
एक हमारे और तुम्हारे बीच
की दूरियों की तय करती,
राह पर,
एक पहाड़ जंगल समेत
समस्त वनस्पतियों के लिए,
एक भूल चूक, उमंग
खुशी, हार-जीत,
डर खामोशी के लिए,
हमारी भरी पूरी, पृथ्वी
जो अपनी धुरी
पर मंथर मंथर ढुलक रही
बचा रहे उसमे, एक दीया
हर कहीं
ताकि
सत्य बलता हुआ बचा रहे
ज्योति बन हर अंधेरों में
•मिथिलेश राय
[शहडोल, मध्यप्रदेश]
•संपर्क –
•88898 57854
🟥🟥🟥🟥🟥🟥