- Home
- Chhattisgarh
- ▪️ रायपुर : कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित चित्रकला – मूर्तिकला शिविर का उद्घाटन… शिविर 7 – 13 नवम्बर तक…
▪️ रायपुर : कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित चित्रकला – मूर्तिकला शिविर का उद्घाटन… शिविर 7 – 13 नवम्बर तक…
रायपुर [ छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ ] : संस्कृति विभाग परिसर आर्ट गैलरी में कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद द्वारा आयोजित चित्रकला-मूर्तिकला शिविर का शुभारंभ सोमवार 7 नवंबर को किया गया। 13 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर के उद्घाटन अवसर पर संचालक संस्कृति विभाग विवेक आचार्य, अध्यक्ष कला अकादमी योगेंद्र त्रिपाठी, आदिवासी लोक कला अकादमी अध्यक्ष नवल शुक्ल, साहित्य अकादमी अध्यक्ष ईश्वर सिंह दोस्त और प्रसिद्ध रंगकर्मी ज्ञानदेव सिंह उपस्थित रहे।
अतिथियों ने चित्रकला-मूर्तिकला के कलाकारों को एक साथ शिविर में इकट्ठा कर सृजन का अवसर देने की पहल की सराहना की। अतिथियों ने उम्मीद जताई कि इस शिविर में कलाकार एक दूसरे की शैली से परिचित होंगे और अपनी कला और बेहतर ढंग से निखारेंगे।
इस दौरान उपस्थित कलाकारों में प्रतिभागी जितेंद्र साहू, हुकुम लाल वर्मा, संदीप किंडो, राजेंद्र ठाकुर, राम इंदौरिया, मोहनलाल बराल, मनीषा वर्मा,करुणा सिदर, राजेंद्र सुनगरिया, दीक्षा साहू, विपिन सिंह राजपूत, चंचल साहू, श्याम सुंदर सिंह, छगेंद्र उसेंडी, कार सुरेश कुंभकार, अमन उल हक, प्रशंसा वर्मा, किशोर शर्मा और धर्म नेताम ने भी अपनी बात रखी और आयोजन के लिए शासन का आभार जताया।
इन सभी कलाकारों ने चित्रकला एवं मूर्तिकला के लिए अपनी तैयारी के बारे में भी अतिथियों को बतलाया। अध्यक्ष कला अकादमी योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यहां शिविर में कलाकारों के कार्य करने का समय प्रातः 10:30 बजे से संध्या 4:30 बजे तक तय किया गया है।
🟥🟥🟥