- Home
- Chhattisgarh
- बड़ी खबर- सीएम भूपेश बघेल ने प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचीं मंत्री स्मृति ईरानी से पूछे कई सवाल
बड़ी खबर- सीएम भूपेश बघेल ने प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचीं मंत्री स्मृति ईरानी से पूछे कई सवाल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बिलासपुर शहर में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने यहां पहुंचीं स्मृति ईरानी के दौरे के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी को यह बताना चाहिए कि ट्रेन क्यों बंद है? क्या महिलाएं ट्रेनों में यात्रा नहीं करती हैं? सबसे ज्यादा महिलाएं ट्रेन में यात्रा करती हैं, यह सुविधाजनक और सस्ता है. ट्रेन बंद कर रखी हैं. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी आयी हैं तो जरूर इसमें सुधार होगा.
बघेल ने कहा कि स्मृति ईरानी जी को (पिछली सरकार के दौरान) झलियामारी कांड (2013 में कांकेर जिले में आदिवासी बालिका छात्रावास की 15 नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना) और महिलाओं का गर्भाशय निकालने और नसबंदी के दौरान महिलाओं की मौत के मामले का भी जवाब देना चाहिए.
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध की तुलना करना है तो उत्तर प्रदेश से कर लें. वहां कितना अपराध हो रहा है और यहां कितना अपराध हो रहा है. यहां जितनी भी घटनाएं हुई है, उन सबके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई और सभी में कार्रवाई हुई है.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]