- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई ब्रेकिंग- पूरे 2 महीने के बाद चिड़ियाघर केज में छोड़ा गया नन्हा शावक, जू में लगी पर्यटकों की भीड़
भिलाई ब्रेकिंग- पूरे 2 महीने के बाद चिड़ियाघर केज में छोड़ा गया नन्हा शावक, जू में लगी पर्यटकों की भीड़
2 years ago
199
0
भिलाई मैत्रीबाग चिड़ियाघर में दो महीने पहले जन्म लिए सफेद शेर के शावक को केज में छोड़ दिया गया. सफेद शेर रोमा और सुल्तान से जन्मे इस शावक का नाम सिंघम रखा गया.
चार साल बाद नन्हे सिंघम के आने के बाद अब इस जू में सफेद शेर की संख्या कुल 7 हो गई. सबसे पहले 1997 में तरुण और तापसी के जोड़े को भुवनेश्वर स्तिथ नंदन कानन एक्स्चेंज के तहत यहां लाया गया था. इसके बाद इनका परिवार बढ़ता गया और अब तक करीब 19 से 20 शावकों को जन्म हो चुका है. रोमा और सुल्तान से जन्मे भी सिंघम भी इसी परिवार का हिस्सा है.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]