- Home
- Chhattisgarh
- ▪️ जिला दुर्ग कुम्हारी आसपास : बालदिवस पर पावरग्रिड में ऊर्जा संरक्षण विषय पर राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न..
▪️ जिला दुर्ग कुम्हारी आसपास : बालदिवस पर पावरग्रिड में ऊर्जा संरक्षण विषय पर राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न..
कुम्हारी [रिपोर्ट, सुरेश वाहने] ‘ पावरग्रिड के 400/220 केवी रायपुर उपकेन्द्र कुम्हारी परिसर में 14 नवंबर बाल दिवस पर ‘ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिसिएंसी’ भारत सरकार के निर्देशन में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का महती आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से चुने हुए विद्यालयीन बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित थी। श्रेणी ‘क’ में कक्षा 5 से 7 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया था, वहीं ‘ख’ श्रेणी मे कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों को रखा गया था।
ज्ञात हो कि पावरग्रिड छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का संचालन हेतु नोडल एजेंसी है। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सुनील कुमार जैन (से.प्र.भा.), विशिष्ट अतिथि श्रीमती उज्जवला बघेल प्रबंध निदेशक (सी.एस.पी.टी.सी.एल.), संजीव जैन सलाहकार (क्रेडा), अशोक कुमार मिश्रा, सहायक उपायुक्त
(के.वी.एस.-।।) की गौरवमयी उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया। पावरग्रिड से प्रतिनिधि के रूप में एस. रविन्दर कुमार, कार्यपालक निदेशक (प.क्षे.-।) मंचासीन थे।
अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन एवं उद्देश्य की जानकारी राज किशोर दाश (नोडल अधिकारी) ने दी। एस. रविन्दर कुमार ने पावरग्रिड का परिचय दिया एवं राष्ट्र के निर्माण में विशेषकर छत्तीसगढ़ राज्य में पावर ग्रिड का महत्व बताया। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण से 2022 तक विकसित भारत के निर्माण हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
अशोक कुमार मिश्रा ने चित्रकला के माध्यम से उर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के विषय पर सारगर्भित वक्तव्य दिया। संजीव जैन ने राष्ट्र निर्माण में ऊर्जा संरक्षण और मदद के लिए प्रतिभागियों से आह्वान किया।
श्रीमती उज्जवला बघेल ने ऊर्जा संरक्षण, चित्रकला प्रतियोगिता की उपयोगिता और उसकी परिकल्पना पर बात रखते हुए युवा विद्यार्थियों को दैनिक उपयोग के कार्यों में वैकल्पिक ऊर्जा के उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर राज्य के सर्वश्रेष्ठ जिला शिक्षा अधिकारी को भी पावर ग्रिड प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पावरविड परिसर में ऊर्जा संरक्षण पर तात्कालिक राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में दो श्रेणियों में विद्यार्थियों ने अपनी चित्रकला से अतिथियों का ध्यान आकृष्ट किया। दोनों श्रेणियों में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय नगद पुरस्कार 50,000/- रुपये, 30,000/- रूपये तथा 20,000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के विजेता रहे-
श्रेणी ‘क’ से प्रथम शाष्ठी रूगरा (मदर्स मुस्कान पब्लिक स्कूल रायपुर), द्वितीय अपर्णा साहू (मदर्स मुस्कान पब्लिक स्कूल रायपुर), तृतीय आयुष साहू (कृष्णा पब्लिक स्कूल, पुलगाव, दुर्ग), श्रेणी ‘ख’ से प्रथम समीर वर्मा (द आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल हिरमा), द्वितीय युक्ति सेठी (होलीक्रॉस एस. एस. स्कूल कापा रायपुर), तृतीय मंजरी गुप्ता (भारतीय विद्या भवन आर के श्रधा विद्या मंदिर)।
राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेता 11 दिसंबर, 2022 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️