- Home
- Chhattisgarh
- बड़ी खबर- वीर सावरकर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम बघेल का आया बड़ा बयान, पढ़े पूरी खबर
बड़ी खबर- वीर सावरकर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सीएम बघेल का आया बड़ा बयान, पढ़े पूरी खबर
वीर सावरकर पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा कि “वीर सावरकर को दो भागों में देखा जाना चाहिए.” उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी जेल जाने से पहले एक क्रांतिकारी थे. उन्होंने दावा किया कि जेल में बंद रहने के दौरान सावरकर ने माफी मांगी थी और उन्होंने ऐसा काम किया जो “उनकी क्रांतिकारी छवि के विपरीत” था. सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी सामने आई है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने स्वतंत्रता से पहले अंग्रेजों से माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा दिया था.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई लोग जेल गए. बाल गंगाधर तिलक ने कभी माफी नहीं मांगी, न ही सरदार भगत सिंह, गांधी जी, नेहरू जी या सरदार पटेल ने. उन्होंने कहा कि सावरकर को दो भागों में देखना होगा एक जेल जाने से पहले जब वे क्रांतिकारी थे और जेल में जाकर उन्होंने माफी मांगी.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]