- Home
- Chhattisgarh
- ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव राजयोगी बीके निर्वेर का 84वां जन्मदिन महोत्सव मनाया गया, राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने कहा कि बीके निर्वेर भाई का जीवन हमेशा ही दूसरों की सेवा में सफल रहा…. पढ़े पूरी खबर
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव राजयोगी बीके निर्वेर का 84वां जन्मदिन महोत्सव मनाया गया, राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने कहा कि बीके निर्वेर भाई का जीवन हमेशा ही दूसरों की सेवा में सफल रहा…. पढ़े पूरी खबर
ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन डायमंड हॉल परिसर में संस्थान के महासचिव राजयोगी बीके निर्वेर का 84वां जन्मदिन महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। संस्थान के वरिष्ठ दादी दीदियों और हजारों भाई बहनों की विशाल संख्या मौजूद रही। लोगों ने गीत कविता और नृत्य से अपने मन की खुशी और मुबारकबाद पेश किया।
ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी ने कहा कि जिसका जीवन मानवता की सेवा में समर्पित है वह जीवन दैवीय तुल्य होता है। इससे जीवन में संतुष्टता और सरलता आती है। यह एक भाग्य होता है कि हम अपने जीवन का कुछ हिस्सा मानव मात्र की सेवा में लगा पाते हैं। वे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के महासचिव बीके निर्वेर भाई का जीवन हमेशा ही दूसरों की सेवा में सफल रहा है।
ब्रह्माकुमारीज के अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि जब मन में स्नेह उमड़ा हो तब मुख से बोलना बड़ा कठिन होता है। निर्वेर भाई साहब जब इस ज्ञान में आए तब ही मेरा भी आना हुआ था। भाई साहब अमृत वेले से ही सबको शुभकामना साकाश देते ही रहते हैं। दिल से आपको मुबारकबाद। राजयोगिनी बीके जयन्ती ने कहा कि हमारा भाग्य है कि हम परमात्मा की सेवा में अपना समय निकालते हैं। ऐसे ही हमारा समय और संकल्प श्वांस सफल होता रहे हमारी यही शुभकामनायें हैं।
कार्यक्रम में संस्थान के महासचिव बीके निर्वेर ने कहा कि हमारी इतनी उम्र बाबा की सेवा में गुजरा है। यह मेरा भाग्य है। राजयोगी बीके बृजमोहन ने कहा कि भ्राता बीके निर्वेर परमात्मा के दिल तख्त नसीन विशाल ह्रदय के धनी हैं। दूरादेसी दूरदर्शी त्रिकालदर्शी अनुभवी मूरत आत्मा हैं। भारत या विदेशों में भी कोई भाई बहन जिसे कुछ चाहिए वह आदरणीय भाई साहब से प्राप्त कर सकते हैं। भाई जी किसी को खाली हाथ नहीं भेजते। निर्वेरजी परमात्मा के अनुसार बहुत बड़ा दिल रखते हैं उनके पास कोई उदास जाए तो हंसते हुए आता है। उन्हें 84 वीं जन्मदिन की 84 लाख बधाइयां हो।
मुन्नी दीदी ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि मैं पिछले 53 साल से भाई साहब को देखती आ रही हूं ऐसा भाई तो दुनिया में कुछ भी लेकर ढूंढो तो भी नहीं मिलेगा। इनका सरल स्वभाव ममतामई दृष्टि प्यार सब को हल्का कर देती है। इनकी जैसी मुस्कुराहट किसी भाई में नहीं देखा।
ब्रह्माकुमारीज के मीडिया चेयर पर्सन बीके करुणा ने जन्मदिन मुबारक देते हुए कहा कि मैं इस संस्थान में भाई साहब आने के मात्र एक साल बाद आया। आज दुनिया में भाई साहब के वजह से पीस ऑफ माइंड चैनल द्वारा ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने का हम सब को सौभाग्य मिला है।
ब्रह्माकुमारीज के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि मुझे पिछले 50 साल से भ्राता निर्वेर जी के साथ रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। 1983 में यूनिवर्सल पीस कॉन्फ्रेंस करने के लिए बेंगलुरु से बुलाया गया था। तब मुझे हिंदी बोलना तो दूर समझ में भी नहीं आता था। लेकिन आपके आशीर्वाद से सब कुछ सीख गया।
इस कार्यक्रम में ग्लोबल हास्पिटल के चिकित्सा निदेशक बीके डॉ. प्रताप मिडढा, राजयोगिनी बीके शशि समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। इसके साथ ही इस समारोह में बीके प्रकाश, बीके डॉ सतीश गुप्ता, बीके मोहन सिंघल, बीके देव, बीके रामलोचन, बीके सुधीर समेत कई लोग उपस्थित थे।
[ प्रेषित : आलोक कुमार चंदा ]