- Home
- Chhattisgarh
- जॉब न्यूज- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
जॉब न्यूज- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
2 years ago
130
0
एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा अंतर्गत वर्तमान में 01 कार्यकर्ता पद आं.बा. केन्द्र पोन्दुम बटुमपारा एवं 05 सहायिका पद गदापाल रावतपारा, मेटापाल बाजारपारा, तोयलंका कोटवारपारा, तोयलंका पटेलपारा एवं भोगाम कलारपारा रिक्त हैं।
उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी हैं। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायतों से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 6 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। अधिक जानकारी हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा में संपर्क कर सकते हैं।
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]