- Home
- Chhattisgarh
- दिसंबर माह में होने वाले हैं यह बड़े बदलाव, जाने आम आदमी के जीवन में कितना पड़ेगा प्रभाव
दिसंबर माह में होने वाले हैं यह बड़े बदलाव, जाने आम आदमी के जीवन में कितना पड़ेगा प्रभाव
दिसंबर माह में होने वाले हैं यह बड़े बदलाव होने, इन बदलाव से आम नागरिकों के जीवन पर असर पड़ेगा.
जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी
यदि आप पेंशन का लाभ ले रहे हैं तो आपको 30 नवंबर, 2022 तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होगा. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो आपके पेंशन का पैसा रुक सकता है. लाइफ सर्टिफिकेट आप जीवन प्रमाण पोर्टल के अलावा, संबंधित बैंक और पेंशन जारी करने वाली संस्था के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से जमा करा सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक सुरक्षा के मद्देनजर एक और बदलाव करने जा रहा है. अब एटीएम पर कार्ड लगाते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद ही आप कैश की निकासी कर पाएंगे. PNB ने यह कदम फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया है.
गैस सिलेंडर की कीमत में कमी आ सकती है. इसके साथ ही सीएनजी और पीएनजी के दाम भी घट सकते हैं.
ठंड और कोहरे के प्रभाव से बचने के लिए रेलवे पुख्ता इंतजाम कर रहा है. रेलवे कई ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव कर रहा हैं. दिसंबर से ट्रेन नई समय-सारणी से ट्रेनों का संचालन करेगा. हालांकि कौन से ट्रेनों का टाइमिंग बदला जाएगा, यह 1 दिसंबर के बाद ही तय किया जाएगा.
दिसंबर में देशभर में 13 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार से लेकर रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा, क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और गुरू गोविंद सिंह की जयंती भी है.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]