- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : इस्पात कर्मचारी को – ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, सेक्टर – 6 में विदाई समारोह..
भिलाई : इस्पात कर्मचारी को – ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, सेक्टर – 6 में विदाई समारोह..
▪️ माह सितम्बर और अक्टूबर में सेवनिवृत हुए सदस्यों को ससम्मान विदाई दी गई
▪️ सोसाइटी को सुदृढ़ बनाने में हमारे सदस्य कर्मियों का अहम योगदान – बृज बिहारी मिश्र
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों की सबसे पुरानी सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में माह सितंबर/अक्टूबर में सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें सोसाइटी के संचालक मंडल ने अपने इन वरिष्ठ सदस्यों के संस्था के प्रति विश्वास की सराहना करते हुए उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उनकी जमा राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया। वहीं इन रिटायर कर्मियों ने अपना सेवाकाल याद किया तथा सोसाइटी से अपने संबंधों का विशेष रूप से उल्लेख किया।
अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व सोसायटी के पदाधिकारियों ने रिटायर हुए कर्मियों का सम्मान किया और उन्हें सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी। स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि अपनी नियमित सेवा के दौरान 3 से 4 दशक तक यह सभी सदस्य सोसाइटी से जुड़े रहे और इनका सोसाइटी से रिश्ता हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि सोसाइटी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने इन सदस्यों का योगदान हम कभी भूल नहीं पाएंगे।
रिटायर सदस्यों में सुरेंद्र कुमार चंद्रवंशी,रोहिताश्व साईं पैकरा,राधेलाल चंद्राकर,टी. शिवाजी, किशोर,पतिराम ठाकुर,सावलाराम, भैय्यालाल सोनी,रमाकांत,देवकुमार देवांगन,दिलीप कुमार ध्रुवे,प्रवीण चंद्र शर्मा,त्रिभुवन दास,मोहन, द्वारिका प्रसाद चंदेल, प्रकाश खरे,रामेश्वर प्रसाद साहू,जी. आनंद राव,राधेश्याम सिंह,प्रकाश मेश्राम,छन्नूलाल डहरिया,गजेंद्र सिंह, इंद्रकुमार और पंचम सिंह ने सम्मान के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष इंदरजीत कौर, अमिताव वर्मा सहित संचालक मंडल के सदस्य हरिराम यादव, धनंजय चतुर्वेदी, जे के गहिने, के पी चंद्राकर, नीरजा शर्मा, पवन साहू और वी के वासनिक उपस्थित थे.
▪️▪️▪️▪️▪️