- Home
- Chhattisgarh
- एनडीटीवी के सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर रहे रवीश कुमार अपने ट्यूब चैनल के जरिए पत्रकारिता करेंगे…
एनडीटीवी के सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर रहे रवीश कुमार अपने ट्यूब चैनल के जरिए पत्रकारिता करेंगे…
2 years ago
248
0
रवीश कुमार ने हाल ही में एनडीटीवी के सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर से इस्तीफा दे दिया है.
रवीश कुमार अब अपने यू – ट्यूब चैनल से पत्रकारिता करेंगे.
रवीश कुमार 1996 में एनडीटीवी जुड़े और अनुवादक से लेकर सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर तक बने.
रवीश कुमार का जन्म 5 दिसम्बर 1974 को बिहार के मोतिहारी जिले के छोटे से गांव जितवारपुर में हुआ था. हाईस्कूल की शिक्षा पटना के लोयोला हाई स्कूल से करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के देशबंधु कॉलेज से इतिहास में बीए और एमए किया. कॉलेज में रवीश कुमार की मुलाकात बंगाल की नयना दासगुप्ता से हुई और उनसे विवाह रचाया. नयना लेडी श्रीराम कॉलेज में इतिहास की प्रो. है. रवीश और नयना की दो बेटियां हैं.
▪️▪️▪️▪️▪️
chhattisgarhaaspaas
Previous Post रचना आसपास : पल्लव चटर्जी