- Home
- Chhattisgarh
- बड़ी ख़बर- छत्तीसगढ़ की राज्यपाल उइके ने आरक्षण बिल को लेकर कहा कि विधि सलाहकार अवकाश पर, विधेयक पर सोमवार को करेंगी दस्तख़त, पढ़े पूरी खबर






बड़ी ख़बर- छत्तीसगढ़ की राज्यपाल उइके ने आरक्षण बिल को लेकर कहा कि विधि सलाहकार अवकाश पर, विधेयक पर सोमवार को करेंगी दस्तख़त, पढ़े पूरी खबर

आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल अनुसुईया उइके सोमवार को दस्तखत करेंगी। मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल ने कहा कि उनके विधि सलाहकार अभी छुट्टी पर हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी है। राज्यपाल ने कहा, मैंने ही राज्य सरकार को विधेयक या अध्यादेश लाने के लिए पहल की थी, इसलिए निश्चित रूप से दस्तखत करूंगी।
रायपुर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल उइके ने कहा कि विधेयक पेश होने और पारित होने की प्रक्रिया है। विधानसभा में पारित होने के बाद जब कोई विधेयक राजभवन आता है, तब सचिवालय में विधि सलाहकार परीक्षण करते हैं। इसके बाद राज्यपाल के पास आता है। तत्काल विधेयक पर दस्तखत नहीं होता। जब मंत्री मिलने आए थे, तब मैंने कहा कि मैंने ही विधेयक या अध्यादेश लाने के लिए पहल की थी। राज्य सरकार विधेयक लेकर आई। विपक्ष के दलों ने भी सहयोग किया। मेरी ओर से भी सकारात्मक सहयोग मिलेगा।
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़