- Home
- Chhattisgarh
- ▶️ विशेष : अपने जमाने के सबसे लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘ बिनाका गीत माला ‘ की 70वीं वर्षगांठ.
▶️ विशेष : अपने जमाने के सबसे लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘ बिनाका गीत माला ‘ की 70वीं वर्षगांठ.
▪️ पुरानी यादें –
A Mile stone of Indian Filmi Music ‘ BINACA GEET MALA ‘ 70th Anniversary.
▪️ संकलन –
सुरेश सरवैया
रेडियो पर “बिनाका गीतमाला” भारतीय फिल्मी संगीत का सबसे पहला काउंट डाउन कार्यक्रम था. 1950 और 1960 के दशक फिल्म, फिल्म संगीत और रेडियो के दशक थे. उन दिनों मनोरंजन के लिए फिल्म और रेडियो के अलावा कोई और विशेष साधन नहीं था. लोकप्रिय फिल्मी गीतों पर एक कार्यक्रम बिनाका गीत माला उन दिनों रेडियो सीलोन से प्रसारित होता था. उस समय बिनाका गीत माला फिल्मी गीतों से सम्बंधित सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम था. हर बुधवार को रात 8 बजे से 9 बजे तक बिनाका गीतमाला सुनने के लिये लोग रेडियो से चिपक जाया करते थे. मेलोडियस धुनों और मधुर कंठस्वरों का संगम श्रोताओं को पूरे एक घंटे तक भाव विभोर बनाये रखता था. यहां तक कि लोग बुधवार को “बिनाका गीतमाला दिवस” कहते थे. संकलन – सुरेश सरवैया
बिनाका गीतमाला के नाम को दो बार बदला गया, पहले सिबाका गीतमाला और बाद में कोलगेट गीतमाला के रूप में. बाद में सिबाका गीतमाला का प्रसारण रेडियो विविध भारती से भी किया जाने लगा पर विविध भारती में इसका नाम सिबाका संगीतमाला हुआ करता था. कोई भी गाना 25 बार बजने के बाद रिटायर कर दिया जाता था, गाना बजने के पायदानों की संख्या को जोड़ कर उसकी रेटिंग वार्षिक आधार पर तय की जाती थी तथा दिसंबर के आखिरी बुधवार को बिनाका गीतमाला सरताज गीत बजता था.
बिनाका गीतमाला का पहला कार्यक्रम 03 दिसंबर 1952 को प्रसारित हुआ था. ये वो जमाना था जिसमें महल, नागिन, उड़न खटोला जैसे फिल्मों की आत्माओं में केवल मधुर संगीत बसता था. इन गीतों के साथ उद्घोषक अमीन सयानी की जादुई आवाज़ और उनके विशेष अंदाज ने श्रोताओं का मोह लिया और रेडियो पर अपने पहले ही प्रसारण से बिनाका गीत माला सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम बन गया. सन् 1952-53 तक केवल 7 गाने प्रसारित किये जाते थे, इस कार्यक्रम में गीतों को लोकप्रियता का दर्जा भी नहीं दिया जाता था. सन् 1954 से बिनाका गीतमाला काउंट डाउन कार्यक्रम बन गया और गानों की रेटिंग दिया जाने लगी. उस सन् के पहले कार्यक्रम में तलत महमूद का गाया गीत ‘जायें तो जायें कहाँ…..’ गीत topper था.
पहले गानों के रेटिंग के लिए लोकप्रियता ही मुख्य आधार होता था. लोकप्रियता के निर्धारण के लिये गीतों के रेकॉर्ड की बिक्री के आंकड़े (sales figure) एकत्रित किये जाते थे. बाद में लोकप्रियता के मापदंड में रेडियो श्रोता संघों (Radio Listners Club) के मत (vote) भी शामिल किए जाने लगे. परंतु बाद में यह पता चलने पर कि कई गानों के लिये फर्जी श्रोता संघों के नामों के अनेक मतपत्र भेजे जाते हैं, व्होटिंग की इस पद्धति को समाप्त कर दिया गया.
12 दिसंबर 1977 को बिनाका गीतमाला के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्षगांठ वर्ष में बम्बई में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उस समय के सभी जाने-माने संगीतकारों, गीतकारों, गायकों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई थी. 1953 से 1977 तक 25 वर्षों के सभी top गीतों को LP रेकॉर्ड में दो भागों में जारी किया गया, जिनमें भाग एक में 1953 से 1964 तक और भाग दो में 1964 से 1977 तक के टॉप गीत शामिल किए गए. गीतों के बीच आवाज़ के जादूगर अमीन सायानी की कमेंट्री ने इस LP रेकॉर्ड को अमर बना दिया.
बिनाका गीतमाला के नाम को दो बार बदला गया, पहले सिबाका गीतमाला और बाद में कोलगेट गीतमाला के रूप में. बाद में सिबाका गीतमाला का प्रसारण आल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) के विविध भारती से भी किया जाने लगा. विविध भारती में इसका नाम सिबाका संगीतमाला हुआ करता था. कोई भी गाना 25 बार बजने के बाद रिटायर कर दिया जाता था, गाना बजने के पायदानों की संख्या को जोड़ कर उसकी रेटिंग वार्षिक आधार पर तय की जाती थी तथा दिसंबर के आखिरी बुधवार को बिनाका गीतमाला सरताज गीत बजाये जाते थे.
टेलीविजन पर फिल्मी गीतों के कार्यक्रमों की बाढ़ ने
दशकों पुराने इस कार्यक्रम की लोकप्रियता में लगातार गिरावट के कारण बिनाका गीत माला को बंद करना पड़ा. संकलन सुरेश सरवैया.
🎵 बिनाका गीतमाला में वर्षवार किसी एक गायक के सबसे ज्यादा गीत –
▪️लता मंगेशकर (19 बार) : 1953, 1957, 1963, 1967, 1968, 1969, 1970, 1975, 1976, 1977, 1980, 1982, 1983, 1985, 1986, 1990, 1994, 1995, 2000
▪️ मोहम्मद रफ़ी (8 बार) : 1956, 1957, 1960, 1961, 1962, 1963, 1966, 1980
▪️ मुकेश (6 बार) : 1955, 1964, 1965, 1967, 1975, 1976
▪️ किशोर कुमार (6 बार) : 1959, 1971, 1974, 1979, 1982, 1983
▪️अलका याग्निक (5 बार) : 1981, 1991, 1993, 1996, 1999
▪️उदित नारायण (4 बार) : 1988, 1996, 1999, 2000
▪️आशा भोसले (3 बार) : 1959, 1971, 1972
▪️बिनाका गीतमाला” सरताज़ गीतों की वर्षवार सूची –
1953 ये ज़िन्दगी उसी की है, जो किसी का हो गया… फ़िल्म – अनारकली , संगीतकार – सी. रामचंद्र , गीतकार राजेन्द्र कृष्ण , गायिका लता मंगेशकर
1954 जाएं तो जाएं कहाँ समझेगा कौन यहां… फ़िल्म – टैक्सी ड्राइवर, संगीतकार – सचिन देव बर्मन, गीतकार – साहिर लुधियानवी, गायक लता मंगेशकर, तलत महमूद
1955 मेरा जूता है जापानी, ये पतलून इंग्लिशतानी… फ़िल्म – श्री 420, संगीतकार – शंकर-जयकिशन, गीतकार शैलेन्द्र, गायक मुकेश
1956 ऐ दिल है मुश्किल है जीना यहां… फ़िल्म
सीआईडी, संगीतकार ओंकार प्रसाद नैय्यर, गीतकार मजरुह सुल्तानपुरी, गायक मोहम्मद रफ़ी, गीता दत्त
1957 ज़रा सामने तो आओ छलिये… फ़िल्म जनम जनम के फेरे, संगीतकार श्री नाथ त्रिपाठी, गीतकार
भरत व्यास, गायक मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
1958 है अपना दिल तो आवारा, ना जाने किस पे… फ़िल्म सोलवाँ साल, संगीतकार सचिन देव बर्मन गीतकार मजरुह सुल्तानपुरी, गायक हेमंत कुमार
1959 हाल कैसा है जनाब का, क्या खयाल है आपका… फ़िल्म चलती का नाम गाड़ी, संगीतकार सचिन देव बर्मन, गीतकार मजरुह सुल्तानपुरी, गायक किशोर कुमार, आशा भोसले
1960 जिंदगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात… फ़िल्म बरसात की रात, संगीतकार रोशन, गीतकार
साहिर लुधियानवी, गायक मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
1961 तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसी की नज़र ना… फ़िल्म ससुराल, संगीतकार शंकर जयकिशन, गीतकार हसरत जयपुरी, गायक मोहम्मद रफ़ी
1962 एहसान तेरा होगा मुझ पर … फ़िल्म जंगली संगीतकार शंकर जयकिशन, गीतकार हसरत जयपुरी, गायक मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
1963 जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा… फ़िल्म ताज महल, संगीतकार रोशन, गीतकार साहिर लुधियानवी, गायक मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर
1964 मेरे मन की गंगा और तेरे मन की जमना का… फ़िल्म संगम, संगीतकार शंकरजयकिशन, गीतकार शैलेन्द्र, गायक मुकेश, वैजयंतीमाला
1965 जिस दिल में बसा था प्यार तेरा उस दिल को… फ़िल्म सहेली, संगीतकार कल्याणजी आनंदजी, गीतकार इन्दीवर, गायक मुकेश, लता मंगेशकर
1966 बहारों फूल बरसाओ मेरा मेहबूब आया है… फ़िल्म सूरज, संगीतकार शंकर जयकिशन, गीतकार हसरत जयपुरी, गायक मोहम्मद रफ़ी
1967 सावन का महीना पवन करे सोर… फ़िल्म मिलन, संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, गीतकार आनंद बख्शी, गायक मुकेश, लता मंगेशकर
1968 दिल-विल प्यार-व्यार,मैं क्या जानूं रे… फ़िल्म शागिर्द, संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल , गीतकार मजरुह सुल्तानपुरी, गायक लता मंगेशकर
1969 कैसे रहूँ चुप के मैंने पी ही क्या है… फ़िल्म इन्तक़ाम, संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, गीतकार राजेन्द्र क्रिशन, गायक लता मंगेशकर
1970 बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी… फ़िल्म दो रास्ते, संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल , गीतकार आनंद बख्शी, गायक लता मंगेशकर
1971 ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना, यहॉं कल क्या हो… फ़िल्म अंदाज़, संगीतकार शंकर जयकिशन, गीतकार हसरत जयपुरी, गायक किशोर कुमार, आशा भोसले
1972 दम मारो दम मिट जाए गम, बोलो सुबह-शाम..
फ़िल्म हरे रामा हरे कृष्णा, संगीतकार राहुल देव बर्मन, गीतकार आनंद बख्शी, गायक आशा भोसले, ऊषा अय्यर (उथुप)
1973 यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी… फ़िल्म ज़ंजीर, संगीतकार कल्याणजीआनंदजी, गीतकार गुलशन बावरा, गायक मन्ना डे
1974 मेरा जीवन कोरा कागज कोरा ही रह गया… फ़िल्म कोरा कागज़, संगीतकार कल्याणजी आनंदजी, गीतकार एम. जी. हशमत, गायक किशोर कुमार
1975 बाकी जो बचा सो महंगाई मार गयी… फ़िल्म रोटी कपड़ा और मकान, संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, गीतकार वर्मा मलिक, गायक लता मंगेशकर, मुकेश, जानी बाबू कवाल, नरेंद्र चंचल
1976 कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है… फ़िल्म कभी कभी, संगीतकार खय्याम, गीतकार साहिर लुधियानवी, गायक लता मंगेशकर, मुकेश
1977 हुस्न हाज़िर है सज़ा पाने को… फ़िल्म लैला मज़नू, संगीतकार मदन मोहन, गीतकार साहिर लुधियानवी, गायक लता मंगेशकर
1978 अँखियों के झरोखों से मैंने देखा जो … फ़िल्म अँखियों के झरोखे से, संगीतकार रविन्द्र जैन, गीतकार
रविंद्र जैन, गायक हेमलता
1979 खइके पान बनारस वाला खुल जाए बंद अकल का ताला… फ़िल्म डॉन, संगीतकार कल्याणजी
आनंदजी, गीतकार अनजान, गायक किशोर कुमार
1980 डफली वाले डफली बजा, मेरे घुंघरू बुलाते हैं… फ़िल्म सरगम, संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, गीतकार आनंद बख्शी, गायक लता मंगेशकर, मोहम्मद रफ़ी
1981 मेरे अँगने में तुम्हारा क्या काम है… फ़िल्म लावारिस , संगीतकार कल्याणजी आनंदजी, गीतकार अनजान, गायक अमिताभ बच्चन, अलका याज्ञनिक
1982 अंग्रेजी में कहते हैं के आई लव यू… फ़िल्म खुद्दार, संगीतकार राजेश रोशन, गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी, गायक किशोर कुमार, लता मंगेशकर
1983 शायद मेरी शादी का ख्याल आया है… फ़िल्म सौतन, संगीतकार उषा खन्ना, गीतकार सावन कुमार गायक किशोर कुमार, लता मंगेशकर
1984 तू मेरा हीरो है तू मेरा दिलबर है… फ़िल्म हीरो, संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, गीतकार आनंद बख्शी, गायक अनुराधा पौडवाल, मनहर उधास
1985 सुन सायबा सुन प्यार की धुन… फ़िल्म राम तेरी गंगा मैली, संगीतकार रवीन्द्र जैन, गीतकार रवीन्द्र जैन, गायक लता मंगेशकर
1986 यशोदा का नंदलाला… फ़िल्म संजोग, संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, गीतकार अनजान, गायक लता मंगेशकर
1987 चिट्ठी आयी है, चिट्ठी आयी है.. फ़िल्म नाम, संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल , गीतकार आनंद बख्शी, गायक पंकज उधास
1988 पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा… फ़िल्म कयामत से कयामत तक, संगीतकार आनंद मिलिंद, गीतकार मजरूह सुल्तान्पुरी, गायक उदित नारायण
1989 माय नेम इस लखन, सजनों का सजन… फ़िल्म राम लखन, संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, गीतकार आनंद बख्शी, गायक मोहम्मद अज़ीज़
1990 गोरी हैं कलाइयां, पहना दे मुझे हरी हरी चूड़ियां… फ़िल्म आज का अर्जुन, संगीतकार बप्पी लाहिरी, गीतकर अनजान, गायक लता मंगेशकर, शब्बीर कुमार
1991 देखा है पहली बार साजन की आंखों में प्यार… फ़िल्म साजन, संगीतकार नदीम श्रवण, गीतकार समीर, गायक अल्का याज्ञनिक, एसपी बालासुब्रमण्यम
1992 मैंने प्यार तुम्ही से किया है, मैंने दिल… फ़िल्म फूल और काँटे, संगीतकार नदीम श्रवण, गीतकार
समीर , गायक कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल
1993 चोली के पीछे क्या है, चुनरी के पीछे क्या है… फ़िल्म खलनायक, संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, गीतकार आनंद बख्शी, गायक अल्का याज्ञनिक, इला अरुण
1994 दीदी तेरा देवर दीवाना कुड़ियों को डाले दाना… फ़िल्म हम आपके हैं कौन, संगीतकार राम लक्ष्मण, गीतकार देव कोहली, रविंदर रावल , गायक लता मंगेशकर
1995 तुझे देखा तो ये जाना सनम, प्यार होता है दीवाना सनम… फ़िल्म – दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, संगीतकार जतिन ललित, गीतकार आनंद बख्शी, गायक लता मंगेशकर, कुमार सानू
▪️▪️▪️▪️▪️