- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : ‘ हाईटेक ‘ हाईटेक हुआ है क्यों… ❓ वसूली का हाईटेक.. कैसे, जानिए…❗
भिलाई : ‘ हाईटेक ‘ हाईटेक हुआ है क्यों… ❓ वसूली का हाईटेक.. कैसे, जानिए…❗
भिलाई [चंद्रकांत कोरे, महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण शहर ने छत्तीसगढ़ आसपास को बताया] :
एक अस्पताल है नेहरु नगर भिलाई मे हाईटेक जो पहले अपोलो नाम से जाना जाता रहा है वही आज हाईटेक हुवा है क्यों यह भी एक कारण है नाम क्यों बदला गया सही कारण है यहां इलाज कम पैसे कमाने का उदेश्य जादा है यह कैसे पता चलेगा जब वहां कोइ मरीज जाता है उससे पूछा जाता है मरीज या उसका परिवार क्या करता है जिससे यह पता लगाया जाता है कितना पैसा लूट सकते हैं यहां आयुष्मान कार्ड से इलाज किया जाता है लेकिन साथ ही नकदी पैसे भी इतना वसूल लेते हैं कि आदमी तकलीफ मे आ जाता है और इलाज कैसी भी तकलीफ हो एक ही तरीका होता है इलाज करने का गलेका ऑपरेशन करना पड़ता है मतलब ऑपरेशन किसी भी तरीके से करते हैं ताकी पैसे वसूली का बड़ा साधन है यहां बहुत ही गलत तरीके से आदमी को चुना लगाया जाता है मरीज का परिवार परेशान रहता है इलाज हो जाये यह सोचता है लेकिन मरीज बचता नही है तब तकलीफ और अस्पताल वालों ने हमे बेवकुफ बनाया है अहसास होता है कुल मिलाकर इस प्रकार के मामले हर तीसरे दिन होते हैं लेकीन कोइ कार्यवाही नही हो पाती है कारण कुछ मिडीया और भी प्रशासन को मोटी रकम देकर अपनी ओर करलीया गया है इसलिए यह खेल चल रहा है उस अस्पताल पर कार्यवाही होती है लेकिन पैसे के बल पर चल रहा है कारण साफ है एक हाथ से लेते हैं दुसरी हाथ को देते भी होंगे तभी खेल चल रहा है
लेकिन कइ लोग उपर पहुंच रहे हैं गरीबों के नाम पर आयुष्मान कार्ड से इलाज हो जायेगा सोचकर आदमी जाता है यहां लेकिन जो नगद लग जाता है और इलाज नही हो कर मौत मिलता है इसलिए हर कोइ गरीब इस अस्पताल को पुरी तरह से भुलजाये ना जाये यहां इलाज कराने लुटेरे हैं यहां
एक गरीब का पैसा भी गया जान भी गया 5 पुत्री का सहारा चल बसा अब कैसे जिवन चलेगा गरीब परिवार का यह और भी दुख का विषय है
[ राजन कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ]
▪️▪️▪️▪️▪️