- Home
- Chhattisgarh
- बड़ी ख़बर- RBI ने ब्याज दरें 0.35% बढ़ाईं, होम लोन, ऑटो और पर्सनल लोन हुआ महंगा, पहले से चल रहे लोन पर भी पड़ेगा फर्क
बड़ी ख़बर- RBI ने ब्याज दरें 0.35% बढ़ाईं, होम लोन, ऑटो और पर्सनल लोन हुआ महंगा, पहले से चल रहे लोन पर भी पड़ेगा फर्क
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.35% की वृद्धि की है। अब रेपो रेट 5.90% से बढ़कर 6.25% हो गई है। अब होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और इसके लिए आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी।
ब्याज दरों को बढ़ाने और उस पर समीक्षा के लिए 5 दिसंबर से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्याज दरों से जुड़ी घोषणा की।
पहले सितंबर में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 5.40% से बढ़कर 5.90% किया गया था।
MPC के 6 में से 5 सदस्यों ने दरें बढ़ाने के पक्ष में वोट किया ।
0.35% रेट बढ़ने से क्या और कितना फर्क पड़ेगा इस उदारण से समझे
यदि उद्धव नाम के एक व्यक्ति ने 7.55% के फिक्स्ड रेट पर 20 साल के लिए 30 लाख का लोन लिया है। उसकी EMI 24,260 रुपए है। 20 साल में उसे इस दर से 28,22,304 रुपए का ब्याज देना होगा। यानी, उसे 30 लाख के बदले कुल 58,22,304 रुपए चुकाने होंगे।\
उद्धव के लोन लेने के बाद RBI रेपो रेट में 0.35% का इजाफा कर देता है। इस कारण बैंक भी 0.35% ब्याज दर बढ़ा देते हैं। अब जब उद्धव का दोस्त माधव उसी बैंक में लोन लेने के लिए पहुंचता है तो बैंक उसे 7.55% की जगह 7.90% रेट ऑफ इंटरेस्ट बताता है।
माधव भी 30 लाख रुपए का ही लोन 20 साल के लिए लेता है, लेकिन उसकी EMI 24,907 रुपए की बनती है। यानी उद्धव की EMI से 647 रुपए ज्यादा। इस वजह से माधव को 20 सालों में कुल 59,77,634 रुपए चुकाने होंगे। ये उद्धव से 1,55,330 ज्यादा है।
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]