- Home
- Chhattisgarh
- वार्षिकोत्सव एवं सम्मान : प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी…
वार्षिकोत्सव एवं सम्मान : प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी…
▪️ प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी ने मनाया वार्षिकोत्सव एवं 5 विभूतियों का किया सम्मान
▪️ सम्मान –
•अम्बादास देशमुख
•सुकदेव दास बंजारे
•प्रदीप झा
•रामबिहारी मिश्रा
जिला – दुर्ग कुम्हारी [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] :
प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी का वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह वार्ड क्रमांक 6 स्थित सामुदायिक भवन में संम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुम्हारी पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष के. रविकुमार, विशेष अतिथि पार्षद मनहरण यादव एवं प्रमोद राजपूत थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने की एवं मुख्य वक्ता के रूप में मयंक चतुर्वेदी मानस (तीरंदाज न्यूज़ पोर्टल) मौजूद थे।
संस्था के सचिव संजय श्रीवास्तव ने संस्था का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सेजेस जजंगिरी की छात्राओं ने अपने मेंटोस अंजना सिंह के निर्देशन में आकर्षक छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार विशिष्ट विभूतियों का सम्मान किया गया। लगभग 40 वर्षों तक पत्रकारिता में योगदान के लिए पत्रकार अम्बादास देशमुख को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कला के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पंथी कलाकार सुकदेव दास बंजारे (जरवाय), खेल के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले, मि. छत्तीसगढ़ रह चुके शरीर सौष्ठव के कोच प्रदीप झा सम्मानित किए गए।
वरिष्ट पत्रकार रामबिहारी मिश्रा को पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान हेतु स्व. चंद्रशेखर साहू पत्रकारिता सम्मान स्वरूप शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पत्रकारिता करना नही बल्कि समाज से जुड़कर सामाजिक स्तर पर कार्य करना है। यही कारण है कि समय समय पर हम समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपने योगदान के लिए कलाकारों, खिलाड़ियों एवं समाजसेवियों का सम्मान करते रहते हैं। अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों को समझते हुए शीघ्र ही प्रेस क्लब द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वस्थ पत्रकारिता की गरिमा को बनाये रखने एवं नवोदित पत्रकारों के दिशा निर्देशन हेतु क्लब ने विगत दिनों पत्रकारिता पर वृहद कार्यशाला का आयोजन भी किया, जिसमें प्रदेश भर के युवा से लेकर वरिष्ठ पत्रकारों ने शिरकत की।
इस वर्ष वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह के इस आयोजन का विषय था ‘वर्तमान परिवेश में न्यूज़ पोर्टल की सार्थकता’। इस विषय पर अपने विचार रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार मयंक चतुर्वेदी मानस ने इसके विभिन्न पहलुओं पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया। साथ ही वेब पोर्टल चलाने वाले पत्रकारों की समस्याओं का समाधान भी किया। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते सूचना तंत्र के रूप में आज वेब पोर्टल मौजूद है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई पत्रकार साथी ठीक से इसका संचालन नहीं कर पाते। कई पोर्टल तो खुलते भी नहीं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मेहनत जरूरी है कॉपी पेस्ट कर आप एक बेहतर पोर्टल का संचालन कभी नहीं कर सकते और ना ही देखादेखी में आप एक अच्छे पोर्टल की कल्पना कर सकते हैं। अतः खबरों की गंभीरता को देखते हुए हमेशा सजग रहें और दिल लगाकर मेहनत करें। कार्यक्रम का संचालन सुरेश वाहने, रविन्द्र कुमार थापा एवं खिलेश्वर साहू ने एवं आभार दिनेश सिंह राजपूत ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर तथा आसपास के क्षेत्रों के पत्रकारों सहित नगर के गणमान्य नागरिक की भी उपस्थिति रही।
[ •सुरेश वाहने, ब्यूरो प्रमुख कुम्हारी ]
▪️▪️▪️▪️▪️▪️