- Home
- Chhattisgarh
- काव्य गोष्ठी : ऋतंभरा साहित्य समिति कुम्हारी.
काव्य गोष्ठी : ऋतंभरा साहित्य समिति कुम्हारी.
2 years ago
210
0
जिला दुर्ग कुम्हारी [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] :
‘ ऋतंभरा साहित्य समिति कुम्हारी ‘ के सौजन्य से विगत दिनों सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर नारायण वर्मा को पुन: अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया.
काव्य गोष्ठी में –
हेमलाल साहू ‘ निर्मोही ‘
ओमवीर करण
नंदलाल यादव
बैकुंठ महानंद
बिसरुराम कुर्रे
रघुनाथ देशमुख
लखनलाल साहू
शायर रियाज खान गौहर
डॉ.नौशाद सिद्दीकी ‘ सब्र ‘
रविंद्र कुमार थापा
डॉ.मोहन आनंद
ने विभिन्न विषयों को लेकर रचना पाठ किए.
मुख्य अतिथि गीतकार हेमलाल साहू ‘ निर्मोही ‘ थे.
संचालन सुरेश वाहने एवं आभार व्यक्त विक्रम शाह ठाकुर ने किया.
[ सुरेश वाहने, ब्यूरो प्रमुख कुम्हारी ]
▪️▪️▪️▪️▪️▪️