- Home
- Chhattisgarh
- सत्यजीत रे आईकॉन सिनेमा अवार्ड : 2022, ‘ बालिफूल वेलकम टू बस्तर ‘ को मिले अवार्ड
सत्यजीत रे आईकॉन सिनेमा अवार्ड : 2022, ‘ बालिफूल वेलकम टू बस्तर ‘ को मिले अवार्ड
▪️ छत्तीसगढ़ फिल्म ‘ बालिफूल वेलकम टू बस्तर ‘ को मिले 16 अवार्ड
▪️ छत्तीसगढ़ के बस्तर की जनजीवन पर आधारित है फीचर फिल्म ‘ बालिफूल वेलकम टू बस्तर ‘
मुंबई [12 दिसम्बर 2022] :
बांद्रा के सेंट थॉमस एंड्रयूज आडिटोरियम सभागार में सत्यजीत रे आइकोनिक सिनेमा अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया.
आयोजक एपियर मोशन पिक्चर के बैनर में था, जिसके फाउंडर डायरेक्टर रविंद्र चौहान एवं आशफाक थे.
कार्यक्रम की मुख्यअतिथि हुए –
‘ कशमीर फाइल ‘ के निर्माता अभिषेक अग्रवाल.
साथ में थे, अनुपम खेर, पूनम झावर, सुधांशु पांडे, धीरज कुमार, रवि दुबे, वर्धन पुरी, बास्को श्रीधर और पारुल.
पुनीत सोनकर को मिला –
‘ बालिफूल वेलकम टू बस्तर ‘ के लिए सर्वश्रेष्ठ रीजनल निर्देशक अवार्ड.
▪️ अजय अग्रवाल कृत फिल्म ‘ बालिफूल वेलकम टू बस्तर ‘ को मिले कई अवार्ड…
ज्ञात हो कि बीते कुछ दिन पहले अयोध्या में आयोजि त अ BBयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल में बालिफूल को बेस्ट रीजनल फ़िल्म का अवार्ड मिला था, उसके बाद सुनयंतम इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, मुम्बई में फ़िल्म के डायरेक्टर, पुनीत सोनकर को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला।
अब इस फ़िल्म को दिल्ली में आयोजित लेकसिटी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म तथा सिलीगुड़ी में आयोजित कंचनजंगा इटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट रिजनक फ़िल्म तथा बेस्ट इमर्जिंग डायरेक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
फ़िल्म को लगातार मिल रहे अवार्ड से फ़िल्म के यूनिट में खुशियों का माहौल है।
■Best Regional film Award
(अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल- अयोध्या)
■Best Experimental film Award
(कंचनजंगा इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल सिलीगुड़ी)
■Best feature film Award
(लेकसिटी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल नई दिल्ली)
■Best Director
(सुनयतं इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल मुम्बई)
■Best Regional film Award
(एवेरेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल -सिलीगुड़ी)
■Best emerging director
(कंचनजंगा इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल सिली गुड़ी)
[ •राजन कुमार सोनी, छत्तीसगढ़ हेड न्यूज़ प्रभारी, ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ ]
▪️▪️▪️▪️▪️▪️