- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : शिकोकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के ग्रेटिंग आयोजन में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा…
भिलाई : शिकोकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के ग्रेटिंग आयोजन में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा…
2 years ago
119
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘ शिकोकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया ‘ के अंतर्गत डी रमेश स्पोर्टस कराटे अकादमी द्वारा कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन विगत दिनों भिलाई क्लब में किया गया. भिलाई – दुर्ग में संचालित कराटे क्लब के 180 स्टूडेंट्स ने इसमें भाग लिया.
मुख्यअतिथि दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बच्चों को फास्ट फूड के दुष्परिणाम के बारे बताते हुए पौष्टिक आहार अपनाने को कहा.
एसपी ने कहा – कराटे आत्मरक्षा के साथ फिट इंडिया अभियान को भी सार्थक करने में महत्वपूर्ण खेल है.
एसपी ने राष्ट्रीय स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता बालिका रजनी उरांव को भी सम्मानित किया.
वीर हनुमान पुरस्कार से सम्मानित मुख्य प्रशिक्षक सेंसई डी रमेश ने स्वागत वक्तव्य दिया.
🟥🟥🟥