- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : कुम्हारी : मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया बाबा गुरु घासीदास जी ने – भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़…
छत्तीसगढ़ : कुम्हारी : मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया बाबा गुरु घासीदास जी ने – भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़…
कुम्हारी [सुरेश वाहने] : छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत व सतनाम समाज के प्रवर्तक संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती कुम्हारी में हर्षोल्लास से मनाई गई। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा-“महापुरुष अलग अलग समय में जन्म लेते हैं और समाज को रास्ता दिखाते हैं। गुरु घासीदास जी ने कठोर तप किया और सत्य ही ईश्वर है का उद्घोष किया। उन्होंने ‘मनखे मनखे एक समान’ का संदेश दिया। सत्य के मार्ग पर चलने से ही शांति आती है।”
मुख्यमंत्री ने स्थानीय सतनाम समाज के भवन में अतिरिक्त कक्ष और मंच निर्माण हेतु घोषणा की। साथ ही नागरिकों की मांग पर जिम सामग्री भी वितरित की।
विशेष अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने संबोधित करते हुए कहा-“बाबा गुरु घासीदास जी के बताए रास्ता पर समाज को चलना है।”
जयंती समारोह में विशेष रूप से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत, पार्षद शांति टंडन, विनोद बंजारे, थनेश पटेल, मनहरण यादव, ओम नारायण वर्मा, अश्वनी देशलहरे, सुनीता कुर्रे, सोसाइटी समिति अध्यक्ष हिम्मत देशलहरे, फुसनू कुरें एवं सतनामी समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
🟥🟥🟥