- Home
- Chhattisgarh
- देश : सिक्किम के राज्यपाल से भेंट…
देश : सिक्किम के राज्यपाल से भेंट…
गंगटोक [राजभवन] : सिक्किम के माननीय राज्यपाल से आज लेफ्टिनेंट जनरल ,डॉ ऐ के मिश्रा, ऐ वी एस एम (रिटायर्ड) रजिस्ट्रार ,एस पी यू ,प्रो. रमेश कुमार रावत एवं उप -निदेशक बी ओ एस एस ई,श्रीमती एस टी भट्टराई ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की |भेंट के आरम्भ में लेफ्टिनेंट जनरल ,डॉ ऐ के मिश्रा ऐ वी एस एम (रिटायर्ड) ने माननीय राज्यपाल को खादा,बुके और स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया |
इस भेंट के दौरान माननीय राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति 2020 का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को संस्कारित ,गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगार उन्मुख शिक्षा प्रदान करना सभी शिक्षण संस्थानों का दायित्व है जिससे वे प्रदेश तथा देश के भविष्य का निर्माण तो कर ही सकेंगे , इसके साथ ही समाज में सकारात्मक सहभागिता निभाते हुए अपने अभिभावक का नाम देश दुनिया में रोशन कर सकेंगे |इसी के साथ माननीय राज्यपाल ने कॉफी टेबल बुक और गायत्री मंत्र लिखित थांका भी भेंट किया और इसके उच्चारण का नियमित रूप से पालन करने का आह्वान किया |राज्यपाल महोदय विभिन्न मंच के माध्यम से प्रदेश ,देश ,दुनिया के सभी लोगों को गायत्री मंत्र का प्रतिदिन नियमित रूप से उच्चारण करने की प्रेरणा लम्बे समय से देते आ रहे हैं |
🟥🟥🟥