- Home
- Chhattisgarh
- बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का होगा रैंडम टेस्ट, उड्डयन मंत्रालय ने जारी किया निर्देश
बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का होगा रैंडम टेस्ट, उड्डयन मंत्रालय ने जारी किया निर्देश
2 years ago
223
0
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोविड-19 के संबंध में गाइडलाइन जारी की है, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए प्रवेश हवाई अड्डे पर रैंडम आरटी-पीसीआर परीक्षण के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया है.
पत्र के मुताबिक शनिवार 24 दिसंबर 2022 से ही टेस्टिंग शुरू हो जाएगी.
मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि- एयरलाइंस अपने चालक दल के सदस्यों को निर्देश दें कि वे चिह्नित किए गए दो फीसदी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को एयरपोर्ट के टेस्टिंग फैसिलिटी पर लाएं. साथ ही एयरपोर्ट ऑपरेटर्स अपने संबंधित हवाई अड्डों पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए रैंडम टेस्टिंग फैसिलिटी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार करें.
यात्री को हवाईअड्डा स्वास्थ्य अधिकारियों हवाई अड्डे के अधिकारियों को अपना फोन नंबर और पता बताना होगा.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]