- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई 3 :गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठन ने सतनाम शोभायात्रा और गुरु घासीदास जयंती मनाई…
भिलाई 3 :गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठन ने सतनाम शोभायात्रा और गुरु घासीदास जयंती मनाई…
भिलाई 3 [छत्तीसगढ़ आसपास] : गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठन भिलाई चरोदा के अध्यक्ष एडवोकेट/नोटरी मोतीराम कोशले ने बताया की परम पूज्य बाबा संत गुरु घासीदास की 266 वी जयंती समारोह का आयोजन 17 एवं 18 दिसंबर को सतनाम भवन भिलाई – 3 में किया गया है जिसमें 17 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से नि: शुल्क चिकित्सा/रक्तदान शिविर तथा के जी एन नाना साहेब साईं कृपा धुमाल दुर्ग एवं पंथी नृत्य व घोड़ी रथ के साथ सामाजिक एकता भाईचारा विश्व बंधुत्व और शांति का संदेश देने एवं मन के मनके एक समान के भय को ध्यान में रखते हुए नगर भ्रमण कर सतनाम शोभायात्रा 4:00 बजे सतनाम भवन भिलाई – 3 से निकाली गई जो विश्व बैंक कॉलोनी, सत्यम चौक, बाजार चौक से शासकीय अस्पताल होते हुए वापस सतनाम भवन में समापन की गई जिसमें माननीय गुरु रूद्र कुमार मंत्री छ.ग.शासन, निर्मल कोसरे महापौर नगर पालिक निगम भिलाई – चरोदा, श्रीमान एस वेंकट रमना पार्षद एवं एमआईसी मेंबर, संतोष तिवारी, पार्षद वार्ड नंबर 7, मनोज डहरिया पार्षद वार्ड नंबर 5, हेमंत वर्मा जी पार्षद वार्ड नंबर 8, श्रीमती भारती सूर्यवंशी पार्षद वार्ड नंबर 31 उपस्थित थे l
इसी प्रकार18 दिसंबर को संध्या 4:00 बजे से जैत खाम में झंडा ध्वजारोहण एवं पंथी कार्यक्रम तथा संध्या 6:00 बजे से अतिथि आगमन एवं रात्रि 8:00 बजे से भंडारा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय कौशलेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश सामाजिक सदभाव प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत, श्री सुधीर गौतम जी प्रदेश सामाजिक सदभाव प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ छ. ग. प्रांत, अध्यक्षता श्रीमान बृजेश बिज पुरिया अध्यक्ष भाजपा जिला भिलाई, विशिष्ट अतिथि शिरीष अग्रवाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा एवं सचिव अग्रवाल समाज भिलाई, विशेष अतिथि अग्रलाल जोशी सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संतोष मारकंडे प्रदेश महामंत्री भाजपा अजा मोर्चा, गुलशन ढिंढे प्रदेश सदस्य भाजपा अजा मोर्चा,खगेश कोसरिया प्रदेश सदस्य भाजपा अजा मोर्चा,त्रिभुवन मिश्रा संपादक छत्तीसगढ़ जनमत, द्वारिका चंद्रवंशी अधिक भाजपा अजा मोर्चा जिला भिलाई, दिलीप पटेल अध्यक्ष भाजपा चरोदा आदि उपस्थित थे ! कार्यक्रम का प्रारंभ बाबा घासीदास के प्रतिमा एवं जैतखाम में पूजा अर्चना कर की गई !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी अपने उद्बोधन में कहा कि सतनाम पंथ के संस्थापक परम पूज्य संत गुरु घासीदास बाबा इस संसार में सत्य अहिंसा एवं शांति का संदेश दिया जिसका अनुसरण संपूर्ण मानव समाज द्वारा किया जा रहा है समाज के मुखिया को अपने समाज की सुरक्षा और अपने समाज का विकास करने के बाद हमेशा सोचनी चाहिए ! कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय बृजेश बृजपुरिया जी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि संत गुरु घासीदास ने सभी वर्गों संप्रदायों एवं मानव समाज की एकता और भाईचारा पर विशेष जोर दिया है समाज को धर्म परिवर्तन न करने की बात कही ! कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार रखे !
कार्यक्रम का संचालन संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट /नोटरी मोतीराम कोशले एवं कार्यक्रम का आभार खगेश कोसरियाने किया ! कार्यक्रम में गौकरण भारती, अर्जुन महिलांग महेश खरे, पारथ बंदे, भागीराम देशलहरे, बाबूलाल बांधे, भगवानदास कुर्रे, पीके बंजारे, हरिशचंद टोडर,नरेश धारी, मूलचंद भारद्वाज, संतुलाल पहरी, कन्हैया लाल जांगड़े हनुमान सिंह सोनवानी, जय नारायण घृतलहरे दिलीप बंदे, निर्मल कुर्रे, रेवाराम बंजारे, सीताराम दिवाकर, महेंद्र चेलक, दाऊ लाल पहरी, उदयराम लहरे, कोमल बर्मन, कार्तिक राम मार्कंडेय बसंती बंजारे, हलधर लहरें संतोष बघेल सुमित कुमार बंजारे प्रवीण बंजारे इतवारी राम बंजारे, कोमल बघेल, एक के डहरिया, आरडी रात्रे , सुरेश भारद्वाज, पवन बघेल, शंकरलाल मीरी, लक्ष्मीनारायण लहरें, अजय बंदे मिथुन बांधे चंद्रप्रकाश कोसरे चंद्रा गहिरवारे सुनील भारती, राजेश वैध,संजू सोनी, डे साहब वर्मा, हमीद अहमद शाह, प्रदीप जैन, अश्वनी जोशी, आदि समाज के हजारों लोग उपस्थित थे.
[ •डॉ.नौशाद सिद्दीकी, ब्यूरो प्रमुख ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ ]
🟥🟥🟥