• Chhattisgarh
  • सिनेमा : सी. रामचंद्र पहले संगीतकार थे जो हिंदी फिल्मों में कॉमेडी गीत लाये – जयदेब गुप्ता मनोज

सिनेमा : सी. रामचंद्र पहले संगीतकार थे जो हिंदी फिल्मों में कॉमेडी गीत लाये – जयदेब गुप्ता मनोज

2 years ago
171

अपनी धुनोसे मन मोहने वाला महान संगीतकार सी:रामचंद्र उर्फ चितलकर का जन्म महाराष्ट्र के पुणे तामबे गांव में 12 जनवरी 1918 को हुआ था ।सी:रामचंद्र पहले संगीतकार थे जो हिंदी फिल्मो में सही कॉमेडी गीत लाये लीक से हटकर एक नई परंपरा की शुरुआत उन्होंने अपनी संगीत से किया।।फिल्म *घुघरु शहनाई, अलवेला,खिड़की ,सरगम,पतंगा,सगाई, हंगामा, परछाई, इंकार, अनारकली, ओर आजाद आदि फिल्मो मे उन्होने
बहुमुखी प्रतिभा के धनी रामचंद्र चितलकर का जन्मदिन है
*ये जिन्दगी उसीका का है जो किसीका हो गया,,,,,,
*गोरे गरे ओ बांके छोडे कभी मेरे गली आया करो,,,
*भोली सुरत दिलके खोटे नाम बडे ओर दर्शन छोटे,,,,
*कितना हसीन है मौसम कितना,,,,,,,,,
*ईना मीणा डीका ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जैसे मदहोश कर देनेवाले अमर गीत देनेवाले संगीतकार सी, रामचंद्र *गायक चितलकर ओर अऩ्ना साहेब के नाम से प्रसिद्व अमर आत्मा का पुरा नाम *रामचन्द्र नाहर चितलकर था।
1942 मे पहलीबार हिन्दी फिल्मःसुखी जीवन से शुरूवात करनेवाले अन्ना साहेब कई मसहूर फिल्मे
शहनाई
*समाधी
*अल वेला
*अनारकली
*नास्तिक
*आजाद
*नवरंग
*तीरंदाज
*शतरंज
*आशा
*अमरदीप
*शारदा
*सगाई
*वारीस
*खिडकी
*ऑचल
*नदीया के पार
*पैगाम
जैसे फिल्मो मे अमर गीत_संगीत देनेवाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी रामचंद्र चितलकर संगीतकार, गायक,निर्माता, निर्देशक सभी कामोमे माहिर रामानंद चितलकर जी का आज 12 जनवरी जन्मदिन है
जाते जाते रामचंद्र चितलकर जी का अमर गैर फिल्मी गीत लता मंगेशकर जी की मधुर स्वरमे सुनते चले,,,,
* एै मेरे बतन के लोगो जरा याद करो कुर्वानी,,,,,
अमर आवाज,अमर सगींत देनेवाले चितलकर साहब को नमन करते हूए याद करते है।

•संपर्क –
•94311 51220

🟥🟥🟥

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़