- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : पंजाबी पंचशील एसोसिएशन का लोहड़ी पर्व 15 को…
भिलाई : पंजाबी पंचशील एसोसिएशन का लोहड़ी पर्व 15 को…
2 years ago
180
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : पंचशील पंजाबी एसोसिएशन दुर्ग भिलाई की ओर से लोहड़ी पर्व का आयोजन 15 जनवरी की शाम सेक्टर-5 स्थित समाज के भवन में किया गया है। इस दौरान संगीत की धुन के बीच परंपरागत पंजाब के पकवानों की खुशबू महकेगी। समाज के सदस्य यहां एकजुट होंगे और 15 जनवरी को शाम 7:30 बजे से नाचते-गाते लोहड़ी पर्व मनाएंगे। समाज के अध्यक्ष नरेश खोसला,अध्यक्ष व महासचिव राकेश ढोड़ी ने यह जानकारी देते हुए समाज के सभी सदस्यों से सपरिवार उपस्थिति का आग्रह किया है।
🟥🟥🟥