अपनी बात : उमेश्वरी साहू

2 years ago
830

▪️ संवेदना
– श्रीमती उमेश्वरी साहू
[ शिक्षिका धमतरी, छत्तीसगढ़ ]

आज से लगभग तीन महीने पहले रेलवे स्टेशन में बड़ा ही विचित्र घटना घटी।यह घटना मुझे आज भी झकझोर देती हैं।यह उस समय की बात है जब मैं अपने पति के साथ शिर्डी घूमने जा रही थी ।लगभग 4:00 बजे हमलोग रेलवे स्टेशन पहुंचे ।उसके बाद मेरे पति ने मुझे गेट पर ही छोड़कर गाड़ी पार्किंग करने के लिए चले गए। मैं वही किनारे पर खड़ी होकर उनका इंतजार करने लगी।

ठीक उसी समय एक बीमार अपाहिज आदमी एकदम गन्दे ,मैले -कुचैले कपड़े पहने हुए लगभग 4-5 साल की बच्ची के साथ सामने से आते हुए दिखाई दिए। बच्ची बहुत रो रही थी जिसके कारण मेरा ध्यान बरबस उसके तरफ चला गया। इतने में वह आदमी अपनी बच्ची को चुप कराने की कोशिश करने लगा फिर उसने बच्ची से कुछ पूछा। मैं दूर खड़ी थी इसलिए मुझे कूछ भी सुनाई नही दिया।उस बच्ची ने क्या कहा ?पर ऐसे लगा जैसे बच्ची को बहुत भूख लग रही है और वह खाने के लिए कुछ मांग रही है।उसके बाद उस आदमी ने अपने कटोरे में थोड़ा सा चावल और मछली की सब्जी निकालकर बच्ची को दे दिया।

उसने मात्र 1-2 कौर ही खाया और फिर से रोने लगी।मेरा ध्यान अभी भी उन्हीं लोगों पर था क्योंकि मुझे उसका रोना बहुत विचलित कर रहा था ।मैं उसकी मदद करना चाह रही थी लेकिन मैं उसकी मदद नही कर पा रही थी क्योंकि चोरी के डर से मैने अपने पास कुछ भी नहीं रखा था।उसके पिताजी उसको चुप कराने की बहुत कोशिश कर रहे थे किंतु वह चुप ही नहीं हो रही थी ।उस दिन उस अपाहिज आदमी से ज्यादा लाचार तो मैं अपने आप को पा रही थी क्योंकि मैं चाहकर भी उसकी मदद नही कर पा रही थी।मुझे बहुत दुख हो रहा था तथा मेरी अंतरात्मा मुझे धिक्कार रही थी, मुझे अपना शिरडी जाना पाप लग रहा था ,क्योंकि बच्ची रो-रोकर बेहाल हो रही थी और मैं घूमने जा रही थी।
ठीक उसी समय एक औरत उन दोनों के पास आई जो शायद उस बच्ची की माँ थी।उसने अपने आंचल में छुपा कर कुछ लाया था।मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे वह बिस्किट और कुछ दवाई लाई हैं।वह औरत भी बड़ी लाचार और बेबस लग रही थी ।

अब तो मैं अपने पति का और बेसब्री से इंतजार करने लगी ।अगर वह समय पर आ जाएंगे तो शायद मैं इन लोगों का कुछ मदद कर पाऊं ।मेरा ध्यान उन्हीं लोगों पर था ।उसके बाद वह औरत अपने साथ लाये हुए सामान को चुपके से छुपा कर अपने थैले में डाला और उसको ढक दिया। फिर तीनों थोड़ा आगे बढ़ गए उतने में ही मेरे पतिदेव भी आ गए। मैं झट से उनसे पैसा ली और उस औरत के पीछे-पीछे सरपट भागी। जब मैं वहां पहुंची तो मैंने देखा कि वह औरत अपने थैले में से एक दूध का बोतल निकाल रही थी।उसे देखकर मुझे बहुत खुशी हुई कि चलो अब बच्ची के लिये दूध का इंतजाम हो गया है।पर ये क्या किया उसने?मैं वही ठिठक गयी और उसको ही ध्यान से देखने लगी। मैंने देखा उसने दूध के बोतल का ढक्कन खोला और दूध को नाली में फेक दिया।उसके बाद बोतल में पानी डालकर अच्छे से धोया फिर उसने थैले में से एक शराब की शीशी निकाली और उस बोतल में डाल दिया मेरा ध्यान अभी भी उसके उपर ही था उसने एक -एक करके तीन शराब की शीशी बोतल में डाली। बच्ची अभी भी रो रही थी।लेकिन उन लोगों को कोई फर्क ही नही पड़ रहा था। दोनों पति-पत्नी आराम से कोने में जाकर शराब पीने में मस्त हो गए ।मेरे हाथ में रखे नोट चिमट गए ।उतने में मेरे ट्रेन की सिटी भी बज गयी और मैं उल्टे पाव दौड़ लगाकर अपने पति के पास पहुंच गई। जब भी वह घटना मुझे याद आती हैं तो, मैं समझने की बहुत कोशिश करती हूँ कि, किसकी संवेदना मरी हुई थी?

•संपर्क –
•79997 13462

▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़