- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : शपथ फाउंडेशन द्वारा 2 फरवरी को ‘ थैंक्यू भिलाई ‘ का आयोजन…
भिलाई : शपथ फाउंडेशन द्वारा 2 फरवरी को ‘ थैंक्यू भिलाई ‘ का आयोजन…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : शपथ फाउंडेशन की कोर कमेटी के सदस्यों ने शहीद पार्क जाकर कार्यक्रम स्थल को रूबरू देखकर भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की !
इस दौरान खास तौर पर शपथ फाउंडेशन के कोर कमिटी के साथ भिलाई विधायक प्रतिनिधि एवं पी डब्लू डी प्रभारी एकांश बंछोर उपस्तिथ थे , जिन सबने होने वाले कार्यक्रम हेतु जायजा लिया !
हम आपको बताना चाहेंगे की शपथ फाउंडेशन भिलाई का थैंक्यू भिलाई आयोजन का यह 5 वां वर्ष है आज चर्चा के दौरान कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा की मिनी इंडिया के नाम से मशहूर शहर भिलाई एक ऐसा शहर है जो सभी प्रांतों से आने वाले लोगों को दिल से अपनाया है उनको रोटी कपड़ा मकान एवं सम्मान दिया है। आज हम जो भी है वह भिलाई की वजह से है। भिलाई ने हमें शिक्षा, साहित्य, संगीत, कला, खेल, अभिनय, पत्रकारिता, राजनैतिक, इंजीनियरिंग, चिकित्सा एवं उद्योग जगत से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली शख्सियत को दिया है। आइए हम सब मिलकर भिलाई के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए एक साथ मिलकर Thank you Bhilai का जयघोष करें।
शपथ फाउंडेशन के संरक्षक एवं पूर्व सीएसपी श्री वीरेंद्र सतपति ने बताया की भिलाई इस्पात संयंत्र को आरंभ करने के लिए भारत एवं सोवियत संघ (रूस) ने 2 फरवरी 1955 को ‘Agreement किया था।
अत: इस ऐतिहासिक तिथी की याद में आगामी 2 फरवरी 2023 दिन गुरुवार को संध्याकाल 4:00 बजे अपना अमूल्य समय निकालकर शपथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित”Thank You Bhilai’ में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। भिलाई को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने वाली विभूतियों के सम्मान समारोह के प्रत्यक्षदर्शी बने।
अशोक गुप्ता ने आगे कहा कि शपथ फाउंडेशन भिलाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का एक मात्र उद्देश्य यह है कि समस्त भिलाई शहर वासियों को एक दूसरे से भावनात्मक रूप से जोड़कर सौहाद्र एवं सामाजिक समरसता भाईचारे को स्थापित कर शहर के विकास को आगे बढ़ाना है।
🟥🟥🟥