- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : कालीबाड़ी राधिका नगर में ‘ हितैषी समाजसेवी संस्था ‘ के सौजन्य से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती ‘ पराक्रम दिवस ‘ के रूप में मनाया गया…
भिलाई : कालीबाड़ी राधिका नगर में ‘ हितैषी समाजसेवी संस्था ‘ के सौजन्य से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती ‘ पराक्रम दिवस ‘ के रूप में मनाया गया…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस ‘के रूप में 126वीं जयंती हितैषी समाज सेवी संस्था कालीबाड़ी राधिका नगर भिलाई द्वारा धूमधाम से मनाई गई !
इस अवसर पर अतिथियों में श्री बलबीर सहगल एवं अरुण कुमार चटर्जी जी ने सुभाष चंद्र बोस जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया
श्री बलबीर सहगल जी ने सुभाष चंद्र बोस जी के बारे में उपस्तिथ जनो को सम्बोधित करते हुए कहा की सुभाष चंद्र बोस जी के देश की आजादी हेतु किये विशेष भूमिका एवं बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता ,आज जिनके कारण हम सब आजाद भारत देश में सांस ले रहे है एवं आज के दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और उनके मार्ग पर चलने का हमे संकल्प लेना है उन्होंने कहा था तुम मुझे खून दो ,मै तुम्हे आजादी दूंगा ,और उन्होंने ऐसा करके दिखाया ,उंहोने कहा की दुबारा भारत वर्ष या दुनिया में कोई दुसरा सुभाष चंद्र बोस पैदा नहीं हो सकता ,उन्होंने आजाद हिन्द फौज बनाकर ,जिसमे सर्वधर्म के लोग शामिल थे ,जिन्होंने अपने आप को बलिदान कर अंग्रेजो को भारत देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था ,ऐसे महान व्यक्तित्व सदैव अमर रहेंगे !
आज के कार्यक्रम सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं पराक्रम दिवस पर हितैषी बंग समाज काली बाड़ी राधिका नगर से प्रमुख रूप से नीना रॉय, कल्पना दत्ता, मालविका भट्टाचार्य, सुमोना दास, कानन चक्रवर्ती ,अतिथि में श्री बलबीर सहगल, अरुण कुमार चटर्जी ,सदस्यों में देवाशीष दास ,अमिताभ भट्टाचार्य ,
आशीष दत्ता , शिशिर चक्रवर्ती ,अमर राय,विश्वनाथ सेनगुप्ता ,प्रसनजीत सेनगुप्ता, पुरोहित श्रीकांत चक्रवर्ती, श्यामल दास,एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ थे
इस दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का नारा जय हिन्द का उद्घोष एवं भारत माता की जय के नारे से पूरा वातावरण देश भक्ति मय हो गया ,सभी उपस्तिथ जनो ने बारी बारी से सुभाष चंद्र बोस के मूर्ति पर पुष्प अर्पित करने के तत्पश्चात सभी का मिष्ठान के द्वारा मुंह मीठा कराया गया !
🟥🟥🟥