- Home
- Chhattisgarh
- रायगढ़ : दो दिवसीय ‘ प्रारंभ ‘ में युवा कलाकार देंगे नृत्य प्रस्तुतियां, नृत्य से संवाद होगा ‘ कलाचर्या ‘ में…
रायगढ़ : दो दिवसीय ‘ प्रारंभ ‘ में युवा कलाकार देंगे नृत्य प्रस्तुतियां, नृत्य से संवाद होगा ‘ कलाचर्या ‘ में…
रायगढ़ [छत्तीसगढ़ आसपास] : कला अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद संस्कृति विभाग की ओर से दो दिवसीय विशेष आयोजन ‘प्रारंभ’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की युवा कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियां नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट रायगढ़ में 30 व 31 जनवरी को रखी गई है। आयोजन के संबंध में कला अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों दिन युवा कलाकारों की नृत्य प्रस्तुतियां होंगी, वहीं संवाद का कार्यक्रम ‘कलाचर्या’ भी रखा गया है।
पहले दिन 30 जनवरी को शाम 6:00 बजे से सृष्टि गर्ग, नित्या खत्री और चिरंजीवी हलधर अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वही 31 जनवरी को सुबह 11:00 बजे ‘कलाचर्या’ के अंतर्गत रायगढ़ घराने के कथक नृत्य आचार्य पंडित रामलाल से वासंती वैष्णव, सुनील वैष्णव एवं भूपेंद्र बरेठ की बातचीत होगी। शाम 6:00 बजे से चित्रांशी पणिकर, ओजस्विता रॉयल और तनुश्री चौहान की नृत्य प्रस्तुतियां होंगी। कला अकादमी के अध्यक्ष योगेंद्र त्रिपाठी ने इस अवसर पर कलाप्रेमी दर्शकों से उपस्थिति की अपील की है।
🟥🟥🟥