• Chhattisgarh
  • शादी का वादा करना फिर निभा नही पाना नही माना जा सकता बलात्कार – सुप्रीम कोर्ट

शादी का वादा करना फिर निभा नही पाना नही माना जा सकता बलात्कार – सुप्रीम कोर्ट

2 years ago
172

सुप्रीम कोर्ट ने कल लिए गए एक फैसले में कहा है कि शादी करने के वादे से मुकर जाना हर बार बलात्कार नहीं माना जा सकता है.कोर्ट ने कहा है कि शादी करने के वादे के हर उल्लंघन को झूठा वादा मानना और IPC की धारा 376 के तहत बलात्कार के अपराध के लिए किसी व्यक्ति पर मुकदमा चलाना मूर्खता होगी.

जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने बलात्कार के एक मामले में सुनवाई करते हुए यह फैसला लिया.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़