- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : ‘ शपथ फाउंडेशन ‘ का ‘ थैंक्यू भिलाई ‘ आयोजन सम्पन्न…
भिलाई : ‘ शपथ फाउंडेशन ‘ का ‘ थैंक्यू भिलाई ‘ आयोजन सम्पन्न…
▪️ भिलाई के 9 रत्नों को सम्मानित किया गया –
•आई पी मिश्रा
•एस स्वामीनाथन अय्यर
•दलजीत सिंह
•जगननाथ यादव
•राजेश्वर राव
•डॉ.संजीव इस्सर
•डॉ.नलिनी श्रीवास्तव
•डॉ.सोनाली चक्रवर्ती
•श्रीमती रजनी रजक
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 2 फरवरी को शपथ फाउण्डेशन मिलाई द्वारा आयोजित थैक्यू मिलाई का रंगारंग कार्यक्रम शहीद पार्क सेक्टर 5 में सम्पन्न हुआ !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय महादेव कावरे , आयुक्त दुर्ग संभाग थे ! अध्यक्षता श्री एन के बंछोर , अध्यक्ष बी एस पी ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा विशेष अतिथि के रूप में श्री एम रविन्द्रनाथ चीफ मेडिकल आफिसर सेक्टर 9 अस्पताल तथा समीर स्वरूप मुख्य महा प्रबन्धक माइंस रावघाट थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महोदय के झण्डा दिखाकर सद्भावना क्रास कंट्री रेस (पुरुष तथा महिला) से किया गया, तद्पश्चात स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा भिलाई विषय पर चित्रकारी कांप्टीशन में बढ़चढ़कर भाग लिया गया। पश्चात लगभग 2000 रंग बिरंगे बेलून को आसमान में थेंक्यु भिलाई के जयघोष के साथ छोड़ा गया ! मिलाई का नाम न केवल प्रदेश बल्कि देश विदेश में रौशन करने वाले प्रमुख हस्तियों को “भिलाई रत्न ” से सम्मानित किया गया , जिनमें आई पी मिश्रा (शिक्षा) ,श्री एस. स्वामीनाथन अय्यर (उद्योग एवं व्यापार) ,श्री दलजीत सिंह को समाज सेवा में मरणोपरांत ,श्री जगननाथ यादव (खेल), श्री राजेश्वर राव (पर्यावरण), डाँ संजीव इस्सर (चिकित्सा ) ,श्रीमती नलिनी श्रीवास्तव (साहित्य) ,श्रीमती सोनाली चक्रवर्ती (महिला सशक्तिकरण ) ,श्रीमती रजनी रजक (कला एवं संगीत ) के क्षेत्र में सम्मानित किया गया !
समाज सेवा के क्षेत्र में 10 संस्थाओं को समर्पित भाव से कार्य करने के लिए विशिष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया, जिनमें सर्वधर्म सेवा संस्था, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था, जन समर्पण सेवा संस्था, गीत वितान कला केन्द्र, दारूल राहत अलीमा सामाजिक संस्था,अग्रवाल समाज मिलाई, शक्ति प्रवाह उड़ान एक मंजिल, गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी नेहरू नगर, आल इण्डिया तेलगू कम्युनिटी वेलफेयर एसोशियेशन तथा स्नेह सम्पदा मिलाई को सम्मानित किया गया !
पुरे भारत के 29 राज्यों के प्रान्तिय परिधान पहनकर सैकडो की संख्या में प्रतिभागी पहुंचे ,उनके वेशभूषा के आधार पर गुजराती परिधान को प्रथम स्थान दिया गया।
इस मौके पर पहली बार मिलाई शहर को केन्द्र विषय मानकर उपस्थित दर्शओं से प्रश्नोतरी प्रतियोगिता भी रखा गया था जिसका संचालन मिलाई टाईम्स के यशवंत साहू द्वारा बड़े ही गर्म जोशी से किया गया , जिनके द्वारा मिलाई पर बड़े ही रोचक प्रश्न पूछा गया जिसका सही जवाब देकर अनेको दर्शक पुरस्कार प्राप्त किये !
भिलाई में निवासरत हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई चार धर्म गुरु भी उपस्थिति देकर मिलाई के साथ प्रदेश एवं देश की खुशहाली के लिए सबके लिए भगवान से प्रार्थना किये।
जूनून अर्केस्ट्रा के रंगारंग प्रस्तुति में देश भक्ति गानों में दर्शक गण भावविभोर होकर डांस कर खूब आनंदित हुए
अतिथियों के प्रति स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष अशोक गुप्ता द्वारा पठन किया गया ! जबकि संस्था का प्रतिवेदन संरक्षक वीरेन्द्र सतपथी द्वारा सुनाया गया एवं आभार श्री अमिताभ भट्टाचार्य एवं मंच संचालन श्री अनिल शुक्ला के द्वारा किया गया
कार्यक्रम में विशेष रूप से महापौर श्रीमती शशी सिन्हा रिसाली ,विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्र , सीजू एन्थोनी, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, मिलाई नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर मुख्य रूप से उपस्थित थे
मिलाई को मिनी इण्डिया भी कहा जाता है यहाँ सभी जाति वर्ग धर्म के लोग रहते है, इसे चरितार्थ करते हुए चारों धर्म के अनुयायी, दर्शको के लिए निःशुल्क स्वल्पाहार की सुंदर व्यवस्था किये थे ,जिसका आनंद आये हुए हजारो की संख्या में दशकों ने भरपूर लिया !
🟥🟥🟥