- Home
- Chhattisgarh
- खेल आसपास : 5वां खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के 8 खिलाडियों का चयन…







खेल आसपास : 5वां खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के 8 खिलाडियों का चयन…
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 31 जनवरी से 8 फरवरी को मध्यप्रदेश के मंडला में आयोजित है.
चयन हुए खिलाड़ी –
•जयंती बाग
•हिमांशी सोना
•पायल नायक
•विजीता सक्सेना
•रवींद्र चंद्रराय
•अवनीश यादव
•राहुल चंदेल
•दिनेश चौधरी
कोच एवं मैनेजर –
नेहा कौर
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : मध्यप्रदेश के ‘ मंडला ‘ में 31 जनवरी से 8 फरवरी तक हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ से 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. सभी खिलाड़ी भाग लेने ‘ मंडला ‘ पहुँच गए हैं.
गतका एसोसिऐशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव ख्वाजा अहमद एवं अध्यक्ष सेवा सिंह ने बताया –
छत्तीसगढ़ से 8 खिलाडियों का चयन हुवा है, जिसमें 4 युवक एवं 4 युवतियां हैं.
छत्तीसगढ़ से चयनित खिलाडियों को ‘ गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ‘ के राजेंद्र सिंह, प्रदीप मित्रा, मुनीर, सत्यन प्रसाद, सौरभ पाण्डेय, विनय साहू, सुदामा प्रसाद, गोपाल राव, ओमप्रकाश सिंह ने शुभकामनाएँ दी है.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़