• Chhattisgarh
  • खेल आसपास : 5वां खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के 8 खिलाडियों का चयन…

खेल आसपास : 5वां खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के 8 खिलाडियों का चयन…

2 years ago
307

👉 खेलो इंडिया यूथ गेम्स 31 जनवरी से 8 फरवरी को मध्यप्रदेश के मंडला में आयोजित है.
👉 चयन हुए खिलाड़ी –
•जयंती बाग
•हिमांशी सोना
•पायल नायक
•विजीता सक्सेना
•रवींद्र चंद्रराय
•अवनीश यादव
•राहुल चंदेल
•दिनेश चौधरी

👉 कोच एवं मैनेजर –
नेहा कौर

भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : मध्यप्रदेश के ‘ मंडला ‘ में 31 जनवरी से 8 फरवरी तक हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ से 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. सभी खिलाड़ी भाग लेने ‘ मंडला ‘ पहुँच गए हैं.

गतका एसोसिऐशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव ख्वाजा अहमद एवं अध्यक्ष सेवा सिंह ने बताया –
छत्तीसगढ़ से 8 खिलाडियों का चयन हुवा है, जिसमें 4 युवक एवं 4 युवतियां हैं.

छत्तीसगढ़ से चयनित खिलाडियों को ‘ गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ‘ के राजेंद्र सिंह, प्रदीप मित्रा, मुनीर, सत्यन प्रसाद, सौरभ पाण्डेय, विनय साहू, सुदामा प्रसाद, गोपाल राव, ओमप्रकाश सिंह ने शुभकामनाएँ दी है.

🟥🟥🟥

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़