- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ [राजनांदगांव] : ‘ साकेत साहित्य परिषद ‘ समाज गौरव विकास समिति द्वारा सम्मानित होंगे, 14 फरवरी 2023 को…
छत्तीसगढ़ [राजनांदगांव] : ‘ साकेत साहित्य परिषद ‘ समाज गौरव विकास समिति द्वारा सम्मानित होंगे, 14 फरवरी 2023 को…
राजनांदगांव [छत्तीसगढ़ आसपास] : पंजीकृत संस्था साकेत साहित्य परिषद सुरगी 14 फरवरी 2023 मंगलवार को समाज गौरव विकास समिति रायपुर द्वारा रायपुर के कर्मा धाम में आयोजित सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत प्रदेश के उन तीन सक्रिय संस्थाओं में शामिल हैं जिसका चयन इस वर्ष के संस्थागत सम्मान के लिए किया गया है.
रायपुर में साकेत साहित्य परिषद सुरगी कला एवं साहित्य सम्मान समारोह में साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किए जायेंगे. इससे पहले राजधानी रायपुर की साहित्यिक संस्था नवरंग साहित्य मंच भी साकेत साहित्य परिषद को सम्मानित किए थे और एक माह पहले ही सीपत साहित्य मंच बिलासपुर द्वारा आयोजित साहित्य सम्मान समारोह में भी साकेत साहित्य परिषद को संस्थागत सम्मान प्रदान किया गया.
ज्ञात हो कि साकेत साहित्य परिषद सुरगी का गठन सुरगी अंचल के साहित्यकारों ने मिलकर 21 मार्च 1999 को साहित्यकार ओमप्रकाश साहू अंकुर के निवास स्थान में किया गया था. बाद में इस संस्था से राजनांदगांव और दुर्ग, बालोद जिले के कई साहित्यकार भी जुड़ते गए.
24 वर्ष से संचालित है संस्था
परिषद के सचिव कुलेश्वर दास साहू के अनुसार यह संस्था विगत 24 वर्ष से साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिए हैं. संस्था के साहित्यिक सक्रियता के चलते इसका जिक्र छत्तीसगढ़ के चुनिंदा साहित्य समितियों में की जाती है. प्रतियोगी परीक्षा के बुक में इसका उल्लेख है. परिषद के माध्यम से जहां दो दर्जन से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के नव प्रतिभा आज अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं वहीं कुछ साहित्यकार राज्य और राष्ट्रीय स्तर में भी स्थापित होने में सफल रहे हैं.
कवि सम्मेलन में भी धूम मचाते हैं
इस संस्था से जुड़े आधा दर्जन साहित्यकार
पद्म के साथ गद्य में भी अपनी कलम चला कर अपनी एक अलग छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. इससे जुड़े कलमकार कवि सम्मेलन में भी बहुत सराहे जाते हैं.
समाज में जागरूकता लाने का सार्थक प्रयास करते हैं
परिषद के संरक्षक कुबेर सिंह साहू ने जानकारी दी कि संस्था द्वारा दो दशक से अधिक समय से कवि गोष्ठी, परिचर्चा,कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के माध्यम से जहां साहित्यकारों एवं कलाकारों को सम्मानित किया जाता है वहीं विभिन्न विषयों पर गोष्ठी, परिचर्चा के माध्यम से जनमानस को जागृत भी करने का सार्थक प्रयास किया जाता है. संस्था द्वारा अब तक लगभग 75 साहित्यकारो एवं लोककलाकारों को साकेत सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है.
वरिष्ठ साहित्यकारों एवं कलाकारों का मार्गदर्शन मिलता रहा है
संस्था के अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर और पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू अंकुर ने बताया कि इस संस्था को छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध साहित्यकारों एवं लोक कलाकारों का
सान्निध्य मिला है जिसमें संत कवि पवन दीवान, अंतरराष्ट्रीय पंथी नर्तक देव दास बंजारे,लोक संगीत सम्राट खुमान साव, पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे,राष्ट्रीय स्तर के समीक्षक जय प्रकाश साव, जन कवि विश्वंभर यादव मरहा,व्यंग्यकार विनोद कुमार साव,नया थियेटर दिल्ली के कलाकार उदे राम श्रीवास,पूनम विराट,दीपक विराट, भाषाविद डा विनय कुमार पाठक, समीक्षक डा. गोरे लाल चंदेल, गीतकार विमल कुमार पाठक, कहानीकार एवं उपन्यासकार डा.परदेशी राम वर्मा , गीतकार व समीक्षक डा. जीवन यदु राही, गीतकार व समीक्षक डा.पीसी लाल यादव, मानस मर्मज्ञ हरभजन सिंह भाटिया, बांसवादक कलाकार विक्रम यादव, गीतकार,गायक सीता राम साहू श्याम, उपन्यासकार नूतन प्रसाद शर्मा, शायर अब्दुस्सलाम कौसर, वरिष्ठ साहित्यकार डा. दादू लाल जोशी, वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर सिंह साहू, चौपाल, हरिभूमि के संपादक डा. दीन दयाल साहू, वरिष्ठ साहित्यकार आचार्य सरोज द्विवेदी, वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. थान सिंह वर्मा, उपन्यासकार राम नाथ साहू, शिक्षाविद्
डा. हेमलता मोहबे, साहित्यकार डा. नलिनी पाठक, व्यंग्यकार शत्रुघ्न सिंह राजपूत, गीतकार ठाकुर नारायण सिंह , कैलाश बनवासी कहानीकार दुर्ग, समीक्षक यशवंत मेश्राम, हेम लाल साहू निर्मोही साहित्यकार
भाषाविद डा. नरेश कुमार वर्मा, भाषाविद डा. शंकर मुनिराय,गजलकार मुकुंद कौशल, गीतकार सीता राम साहू श्याम,छंदविद अरुण कुमार निगम,संत राम देशमुख, साहित्यकार और लोक कलाकार आत्मा राम कोशा अमात्य, पत्रकार एवं लेखक वीरेन्द्र बहादुर सिंह, गिरीश ठक्कर व्यंग्यकार, पद्मलोचन शर्मा मुंहफट कवि,कामता प्रसाद सिन्हा गीतकार एवं लोक गायक, इत्यादि साहित्यकारों एवं लोक कलाकारों का सान्निध्य मिल चुका है. इन वरिष्ठ साहित्यकारों एवं लोक कलाकारों के विचारों एवं उनकी कला से अंचल के साहित्यकार ,लोक कलाकार एवं जन समुदाय लाभान्वित हुए हैं. संस्था द्वारा प्रतिवर्ष साकेत स्मारिका का प्रकाशन किया जाता है जो विभिन्न विषयों पर केंद्रित होता है. साकेत स्मारिका को वरिष्ठ साहित्यकारों के द्वारा भी अच्छा प्रतिसाद मिला है.
ये है वर्तमान में पदाधिकारी
24 वर्ष से इस संस्था के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार कुबेर सिंह साहू है जिनके दर्जन भर से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी है और राष्ट्रीय स्तर में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं. संस्था के प्रथम अध्यक्ष धर्मेंद्र पारख मीत और प्रथम सचिव ओम प्रकाश साहू अंकुर बनाये गए थे. इस संस्था के अध्यक्ष पद को अब तक धर्मेंद्र पारख मीत, ओम प्रकाश साहू अंकुर, दिलीप कुमार साहू अमृत, लखनलाल साहू लहर, थनवार निषाद सचिन सुशोभित कर चुके हैं. वर्तमान में चिरपरिचित कवि लखनलाल साहू लहर संस्था के अध्यक्ष है. परिषद के पदाधिकारियों में संरक्षक कुबेर सिंह साहू प्यारेलाल देशमुख,उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी वीरू, सचिव कुलेश्वर दास साहू ,संगठन मंत्री ओम प्रकाश साहू अंकुर ,कोषाध्यक्ष थनवार निषाद सचिन, एवं सदस्यों में महेंद्र बघेल मधु, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा,संतू राम गंजीर, फागू दास कोसले, राज कुमार चौधरी रौना, कैलाश साहू कुंवारा, फकीर प्रसाद साहू फक्कड़, पवन यादव पहुना , शिव प्रसाद लहरे, भूपेंद्र साहू सृजन, भूपेंद्र साहू प्रभात, भूखन वर्मा , राजेश जगने, नंदकिशोर साव नीरव, आनंद सार्वा,रोशन लाल साहू,याद दास साहू,राम खिलावन साहू, बलराम सिन्हा, रूपल साहू , डोहरदास साहू सम्मिलित है.
🟥🟥🟥