- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : शहर की लेखिका संध्या श्रीवास्तव को जयपुर राजस्थान में ‘ हिंद शिरोमणि गौरव ‘ से सम्मानित किया गया…
भिलाई : शहर की लेखिका संध्या श्रीवास्तव को जयपुर राजस्थान में ‘ हिंद शिरोमणि गौरव ‘ से सम्मानित किया गया…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : संध्या श्रीवास्तव को साहित्य, कला ,नाटक और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए जयपुर में २९ जनवरी २०२३ को आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन एवं राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया ।
राष्ट्र गौरव सम्मान प्रदान करने वाली संस्था भव्या फाउंडेशन जो कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषित संस्था है ।
संस्था की निदेशक डॉ. निशा माथुर ने बताया कि इस समारोह में भारत सहित लगभग 12 देशों से संगीत , कला, पर्यावरण, साहित्य, सामाजिक लोक कल्याण आदि क्षेत्रों की हस्तियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित प्रतिवर्ष किया जाता है।
संध्या श्रीवास्तव ने साहित्य,कला ,पर्यावरणऔर समाज सेवा के क्षेत्र में जो कार्य किया है ।
उसके लिए उन्हें राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।
संध्या श्रीवास्तव अवार्ड मिलने की सूचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी , निष्ठा और लगन से किया और जब कोई अग्रणी संस्था आपके कार्यों को चिन्हित करके सम्मानित करती है तो मनोबल और बढ़ जाता है ।
ज्ञातव्य है की सन्ध्या श्रीवास्तव वर्तमान मे छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग से सेवानिवृत्ति के उपरांत लेखन तथा समाज में पर्यावरण चेतना जाग्रित करने के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
🟥🟥🟥