- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : ‘ प्रबोधन ‘ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय निकाय के विकास कार्यों के लिए की बड़ी घोषणा : मिलेंगे 60 करोड़ रुपये.. महापौर नीरज पाल ने की मांग, चुंगीकर और राजस्व की होगी आय…
भिलाई : ‘ प्रबोधन ‘ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय निकाय के विकास कार्यों के लिए की बड़ी घोषणा : मिलेंगे 60 करोड़ रुपये.. महापौर नीरज पाल ने की मांग, चुंगीकर और राजस्व की होगी आय…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास] : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘ प्रबोधन ‘ कार्यक्रम में की नगरीय निकाय के विकास कार्यों के लिए बड़ी घोषणा.
‘ प्रबोधन ‘ कार्यक्रम में भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल और आयुक्त रोहित व्यास शामिल हुए.
महापौर नीरज पाल ने भिलाई में हो रहे विकास कार्यों एवं शासन की योजनाओं के लाभ के बारे में बताते हुए कहा –
चुंगीकर क्षतिपूर्ति में वृद्धि करने की मांग मुख्यमंत्री से की.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महापौर नीरज पाल की मांग को स्वीकारते हुए घोषणा की –
चुंगीकर वर्तमान में प्रति व्यक्ति जो 26रु. की दर से बनता है, इसे 35रु. प्रति व्यक्ति की दर से करने की तत्काल प्रभाव में किया गया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई नगर निगम में विकास कार्यों के लिए 60 करोड़ राशि देने की घोषणा की.
घोषणा से होंगे काम –
•भिलाई में विश्व स्तरीय सेंट्रल लाइब्रेरी कम रीडिंग जोन बनेगा.
•साफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ खुलेंगे.
•रीपा की तर्ज़ पर अर्बन काटेज और सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क होगा.
•शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरु होगा.
🟥🟥🟥