• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में IAS के कुल पदों की संख्या हुई 202, राजपत्र में प्रकाशित हुई अधिसूचना.

छत्तीसगढ़ में IAS के कुल पदों की संख्या हुई 202, राजपत्र में प्रकाशित हुई अधिसूचना.

2 years ago
192

भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ संवर्ग की कुल प्राधिकृत पद संख्या 193 थी। अब कुल प्राधिकृत संख्या 202 हो गई है। राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है। केन्द्र सरकार, छत्तीसगढ़ सरकार के परामर्श से भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग पद संख्या का नियतन) विनियमावली, 1955 में आगे और संशोधन करने के लिए विनियम बनाई है। इन विनियमों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (संवर्ग पद संख्या का नियतन) संशोधन विनियमावली 2023 कहा जाए। ये विनियम राजपत्र में इनके प्रकाशन की तारीख से लागू होंगे।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़