- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : लेखिका संध्या श्रीवास्तव ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ प्रिंट एवं वेब पोर्टल में संपादक मंडल की डायरेक्टर बनी…
भिलाई : लेखिका संध्या श्रीवास्तव ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ प्रिंट एवं वेब पोर्टल में संपादक मंडल की डायरेक्टर बनी…
‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ {प्रिंट राष्ट्रीय मासिक पत्रिका एवं वेब साइट वेब पोर्टल न्यूज़ चैनल] : लोकशिक्षण लोकजागरण की प्रिंट मासिक पत्रिका का विमोचन 14 सितम्बर 2007 को तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के करकमलों से प्रारम्भ किया गया था. ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ 16वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रही है.
‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ वेब साइट वेब पोर्टल न्यूज़ चैनल का शुभ संचालन 14 सितम्बर 2020 को किया गया है.
‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ में संध्या श्रीवास्तव को संपादकीय मंडल में बोर्ड का सदस्य बनाया गया.
28 जुलाई 1956 को जन्मीं संध्या श्रीवास्तव की शैक्षणिक योग्यता बीएससी, एमए व एलएलबी है. संध्या जी 1978 से मध्यप्रदेश विद्धुत मंडल में [वर्तमान में छत्तीसगढ़ वि. वि. कं. मर्यादित] में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत रहकर सेवानिवृत हुई हैं.
संध्या श्रीवास्तव की साहित्यिक यात्रा –
प्रकाशित संग्रह –
•बिखरे मोती काव्य संग्रह
•मैं इक बेजुबां
•बरसेंगे आकाश कुसुम
संध्या जी कई विदेश यात्राएं की –
मॉरीशस, इंडोनेशिया [बाली], मलेशिया, थाईलैंड के हिंदी सम्मेलनों में भागीदारी, काव्य पाठ एवं संचालन.
अनेकों पुरस्कार से सम्मानित संध्या जी ‘ कायस्थ महासभा [महिला शाखा] दुर्ग में सांस्कृतिक एवं भिलाई में महासचिव के पद पर हैं.
संध्या जी कई एकाकी, नाटकों का लेखन मंचन एवं निर्देशन किया है.
देश के कई प्रतिष्ठित पत्र- पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित, आकाशवाणी रायपुर एवं दूरदर्शन से भी प्रसारण.
संध्या श्रीवास्तव सेवानिवृत के बाद साहित्य लेखन में और अधिक सक्रिय होकर कार्य कर रही हैं, कई यात्राएं करते हुए ‘ यात्रा संस्मरण लिख रही हैं ‘ आपके ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ में जुड़ने से पत्रिका एवं वेब पोर्टल को नई ऊँचाई मिलेगी.
छत्तीसगढ़ आसपास में हमारे शामिल ‘ बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर ‘ के अन्य सदस्य –
•श्रीमती शेफाली भट्टाचार्य •श्रीमती संतोष झाँझी •डॉ.नलिनी श्रीवास्तव •डॉ.सोनाली चक्रवर्ती •डॉ.अंजना श्रीवास्तव •डॉ.बलदाऊ राम साहू •गोविंद पाल •आलोक कुमार चंदा •पल्लव चटर्जी •दशरथ सिंह भुवाल •पी.भानुजी राव •अरुण पंडा •परसराम साहू गुरुजी •राकेश शर्मा •महेंद्र मिश्रा •रामबरन कोरी ‘ कशिश ‘
और
प्रदीप भट्टाचार्य
[संपादक व संचालक]
•संपर्क –
94241 16987
🟥🟥🟥🟥🟥🟥