- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : जिले में एक बार फिर से बना ग्रीन कॉरिडोर…
भिलाई : जिले में एक बार फिर से बना ग्रीन कॉरिडोर…
👉 अबनॉरर्मल हीमोग्लोबिन के मरीज़ को सेक्टर – 9..
👉 अस्पताल से रायपुर किया गया शिफ्ट..
👉 जिले में वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस की गई मांग..
👉 भिलाई नगर निगम पार्षद वरिष्ठ नारायण मिश्रा ने परिजनों से मुलाकात की..
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : दुर्ग जिले में मरीज को रायपुर पहुंचाने के लिए एक बार फिर से ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। इस बार ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई से रायपुर के एक निजी अस्पताल तक किया गया है। दरहसल पेशेंट के अंदर हीमोग्लोबिन जरुरत से अधिक है। वैशाली नगर भिलाई निवासी राहुल गिद्वानी नाम के युवक में हीमोग्लोबिन पॉइंट नॉरमल वैल्यू से ज्यादा है। इस कारण वश उसे रायपुर रेफर किया गया।
भिलाई नगर निगम के सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा से परिजनों ने कांटेक्ट किया और ग्रीन कॉरिडोर बनवाने की अपील की जिसके बाद उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर से समन्वय करके ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था कराई। उन्होंने कहा कि, दुर्ग जिले में वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस न होना बहुत बड़ा कारण है की मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पाता है।
उन्होंने ने आगे कहा कि, हमने कुछ दिनों पहले दुर्ग के एसडीएम आईएएस लक्ष्मण तिवारी से जिले में एक वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस की मांग की थी, ताकि जरुरत पड़ने पर एंबुलेंस रायपुर से मंगाई जाती है उसमें जो समय व्यर्थ होता है वो न हो। अगर किसी कारण वश जिला प्रशासन के द्वारा वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाती है। तो हम समाज में लोगों को प्रेरित करेंगे कि कोई वेंटिलेटर एंबुलेंस दान करें और इसे हम नगर निगम के द्वारा संचालित कर सके।
🟥🟥🟥