- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : ‘ पूबेर हाओआ ‘ : निस्वार्थ भाव से किया गया सामाजिक कार्य ही श्रेष्ठ मानव सेवा है….
भिलाई : ‘ पूबेर हाओआ ‘ : निस्वार्थ भाव से किया गया सामाजिक कार्य ही श्रेष्ठ मानव सेवा है….
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : विगत कुछ वर्षों से दुर्ग-भिलाई क्षेत्र की बहुआयामी प्रतिष्ठित संस्था पूबेर हाओआ अपनी सांस्कृतिक,साहित्यिक और सामाजिक दायित्व से जुडी़ गतिविधियों के लिए अपेक्षा से अधिक प्रशंसा अर्जित कर रही है। पिछले दिनों संस्था के समर्पित और कर्मठ सदस्यों ने नेताजी सुभाष जयंती के अवसर पर,मानव सेवा के लिए देह दान करने वाले आठ विशिष्ट व्यक्तित्वों का सम्मान किया एवं प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया। उक्त पुनीत कार्य का संपादन – पूबेर हाओआ संस्था के अध्यक्ष श्री शुभेन्दु बागची, मुख्य अतिथि श्री आलोक त्रिपाठी,अति सम्माननीय अतिथि श्री राजीव चौबे एवं डाॅ.बी.पी.मुखर्जी तथा विशिष्ट अतिथि श्री बिमान दास के कर कमलों द्वारा हुआ।
संस्था, मानव जीवन के हितार्थ देहदान करने वाले श्री गौतम शील,श्रीमती मीता शील, सुश्री रीता शील, श्री अभिजीत गुप्ता, श्रीमती रेणु गुप्ता, श्री ब्योमकेश बोस, श्रीमती स्मृति दत्ता तथा श्रीमती श्रीमती कुँतला गुहा राॅय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके लिए मंगल कामनाओं का भावनात्माक कवच समर्पित किया।
उक्त आयोजन में दृष्टि आकर्षण के केन्द्र में कुछ और संवेदनशील दानदाता भी रहे हैं जिन्होंने निःशक्त जनों के जटिल जीवन को किंचित सहज करने के उद्देश्य से व्हील चेयर्स का दान किया।इनमें उल्लेखनीय नाम समाज कल्याणकारी कार्यों के प्रमुख श्री पुलीन पाॅल( उपाध्यक्ष), सलाहकार श्रीमती स्मृत्ति दत्ता एवं सचिव श्री सुबीर राॅय का है जिन्होंने पाँच व्हील चेयर्स अत्यंत ज़रूरतमंद निःशक्तों के सहायतार्थ दान किये। पूबेर हाओआ की ओर से समस्त दानदाताओं को साधुवाद। इसी तारतम्य में श्रीमती नंदा राॅय(हुडको निवासी) ने दो,श्रीमती स्मृति दत्ता (नेहरुनगर), श्रीमती शिप्रा भौमिक(गीत वितान), श्री विप्लव मजुमदार(कनाडा) ने भी एक- एक व्हील चेयर का पुनीत दान किया।
संस्था के द्वारा सतत् किये जा रहे समाजोपयोगी कार्य निश्चित रूप से प्रशंसनीय और प्रेरणीय है।आशा है आने वाले समय में पूबेर हाओआ अपने अभिनव कार्यक्रमों से सामाजिक सरोकार का सशक्त परिचय देगी।
🌸🌸🌸