- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : महिला सशक्तिकरण व प्रोत्साहन समारोह : 12 मार्च 2023 को…
भिलाई : महिला सशक्तिकरण व प्रोत्साहन समारोह : 12 मार्च 2023 को…
भिलाई [प्रेस कॉन्फ्रेंस से प्रदीप भट्टाचार्य] : भिलाई नगर निगम में एमआईसी चेयरमेन एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महिला सशक्तिकरण एवं महिला सशक्तिकरण व प्रोत्साहन समारोह की आयोजक श्रीमती रीता सिंह गेरा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को कार्यक्रम के बारे में बोलते हुए कही –
12 मार्च 2023 को बैकुंठ धाम मैदान, भिलाई में सुबह 11 बजे से महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण व प्रोत्साहन समारोह का भव्य आयोजन किया गया है.
रीता सिंह गेरा ने कहा, इस भव्य आयोजन में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नेटा डिसूजा और महिला कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फुलोदेवी नेताम विशेष रूप से उपस्थित होंगी.
इसके अलावा अन्य विशेष अतिथि होंगे –
समाजसेविका श्रीमती स्मिता बघेल, छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती सुनीता सहरावत, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई नगर पालिका निगम महापौर नीरज पाल, रिसाली नगर पालिका निगम की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, महिला कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता परगनिया, भिलाई महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सिंह और श्री शंकराचार्य ग्रुप की डायरेक्टर जया मिश्रा.
•प्रदीप भट्टाचार्य के साथ रीता सिंह गेरा
रीता सिंह गेरा ने ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य को रीता सिंह गेरा ने पत्रकारों को होली का टीका लगाकर स्वागत किया प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली –
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सोच के अनुरूप महिलाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने एवं महिलाओं को जागृत करने एवं उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करना इस समारोह का उद्देश्य है. इस समारोह में ऐसे ही 50 से अधिक अलग – अलग विधाओं में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.
रीता सिंह गेरा ने कहा –
मैं जब से वार्ड की पार्षद जीत कर आई हूँ, तब से मैं लगातार महिलाओं के हर सुख दुख में बड़ी बहन के रूप में शामिल होकर उनका साथ दे रही हूँ.
मैंने एक मदद बैंक भी बनाया है, जिसमें हम वार्ड के जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं. ‘ मदद बैंक ‘ में मैं अपने वेतन का 10% हिस्सा देती हूँ. ‘ मदद बैंक ‘ कोई संस्था नही है. मदद बैंक वार्ड के जरूरतमंद लोगों के लिए, वार्ड के लोगों से दी गई राशि से ही संचालित है. ‘ मदद बैंक ‘ के लिए हम किसी से पैसा मांगते हैं न हम किसी से ब्याज लेते हैं. वार्ड के लोग ही 5-5 और 10-10 रु. जमाकर इस बैंक को चला रहे हैं.
रीता सिंह गेरा ने कहा –
12 मार्च को ‘ महिला दिवस ‘ जो होने जा रहा है, यह कोई चुनावी स्टंट नहीं है.मैं कांग्रेस पार्टी की सिपाही हूँ, कांग्रेस के लिए काम करते रहूँगी. जनता के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने धरना प्रदर्शन से कभी पीछे नहीं हटुगी, चाहे थाना हो, निगम हो या औद्योगिक संस्थान हो.
पत्रकारवार्ता में अनिशा बघेल, पुष्पा सिंह, माधुरी सिंह, रीमा रंजीत, नीमा सिंह और शीला पाण्डेय सहित वार्ड की अनेक महिलायें उपस्थित थीं.
🟥🟥🟥