- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ : ‘ कलार महासभा ‘ का प्रदेश महासम्मेलन राजधानी रायपुर में 12 मार्च को.. समाज में राजनीतिक जागरूकता लाने हो रहा है महासम्मेलन…
छत्तीसगढ़ : ‘ कलार महासभा ‘ का प्रदेश महासम्मेलन राजधानी रायपुर में 12 मार्च को.. समाज में राजनीतिक जागरूकता लाने हो रहा है महासम्मेलन…
•महेश जायसवाल
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : कलार महासभा छत्तीसगढ़ की ओर से राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय में कलार महासम्मेलन 2023 का आयोजन 12 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सांइस कालेज मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इस महासम्मेलन में समाज में राजनीतिक जागरूकता लाने के साथ ही सत्ता में भागीदारी पर चर्चा होगी। कलार महासभा छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष महेश जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के उपरान्त छत्तीसगढ़ के सभी समाज में राजनीतिक जागरूकता बढ़ रही है। कलार समाज में राजनीतिक जागरूकता से अछूता कैसे रहे, क्योंकि कलार समाज की जनसंख्या के अनुपात में राजनीति व सत्ता में भागीदारी अभी तक नहीं मिली है। इसके लिए हमारे समाज के पदाधिकारी व प्रबुद्ध जन लगातार शासन व प्रशासन में प्रभाव बनाने के लिए विभिन्न आयोजनों के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की आबादी का 9 प्रतिशत यानी18 लाख से अधिक की जनसंख्या में सिन्हा, डड़सेना, जायसवाल, सुरजिया, शौण्डिक, जैन, सुन्डी, कोसरे, कलार, हैहय क्षत्रिय कलचुरी एवं अन्य वर्गों के लोग निवास करते हैं। हमारे समाज की ओर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक दलों का ध्यान अपेक्षाकृत कम है। इसलिए हमारे समाज के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि आगामी 2023 के विधानसभा व लोकसभा चुनाव में समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित हो सके, जिसके लिए शक्ति प्रदर्शन स्वरूप कलार महासम्मेलन 2023 का आयोजन किया जा रहा है। महेश जायसवाल ने सामाजिक बन्धुओं, माता, बहनों एवं नवयुवक साथियों से अह्वान किया है कि इस सम्मेलन में कोई कसर बाकी न रहे ऐसी तैयारी करने के साथ अपना 1 दिन का बहुमूल्य समय समाज के नाम करने सह परिवार अवश्य व अनिवार्य रूप से पहुंचे ताकि यह सम्मेलन समाज के लिए मील का पत्थर साबित हो सके। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बीके हरिप्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री पांडिचेरी वी नारायणसामी, केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाईक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, विधायक बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा, विधायक मनेंद्रगढ़ विनय जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि अतिथि होंगे।
[ •शमशीर शिवानी, ब्यूरो प्रमुख ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ ]
🟥🟥🟥