- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : वरिष्ठ श्रमिक नेता एन एन राव का सम्मान किया.. ‘ आंध्र समिति ‘ ने…
भिलाई : वरिष्ठ श्रमिक नेता एन एन राव का सम्मान किया.. ‘ आंध्र समिति ‘ ने…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व श्रमिक नेता, स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटुक) भिलाई के पूर्व उप महासचिव, भिलाई तेलुगू समाज की धरोहर,80 वर्ष के युवा समाजसेवी-तेलुगु बिड्डा एन नागेश्वर राव (एन.एन.राव) का आंध्रा साहित्य समिति भिलाई की ओर से सम्मान किया गया।
समिति की ओर से जानकारी दी गई कि राव आज भी भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक हितो के प्रति समर्पित एवं सक्रिय है। राव के श्रमिकों के प्रति 50 वर्ष से निरंतर योगदान एवं उनके नेतृत्व गुणों से प्रभावित होकर,राष्ट्रीय इंटुक यूनियन एवं इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डां जी . संजीवा रेड्डी ने इंडियन नेशनल मेटल वर्कर्स फेडरेशन मे तीसरी बार राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनीत किया है। राव की इन उपलब्धियों पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर समिति की ओर से फूल माला पहनाकर एवं शाल,श्रीफल भेंटकर, बधाई व शुभकामनाएं देकर सम्मान किया गया । आंध्र साहित्य समिति ,भिलाई के अध्यक्ष पी.वी.राव ने बताया कि राव जी आज भी भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए मार्गदर्शक एवं संकटमोचक के रूप मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। अपना संपूर्ण जीवन श्रमिक कल्याण के साथ समाज सेवा कार्य जैसे नेत्रहीन- मंदबुद्धि बच्चे,बेसहारा- वृद्धाश्रम मे रह रहे बुजुर्गों को भोजन – वस्त्र आदि देकर सहायता करते है। निर्धन एवं मेधावी छात्र- छात्राओं को पढने के लिए आवश्यक सामाग्री एवं आर्थिक सहायता प्रदान करते है। निर्धन युवको को अपने मिलनसार एवं आत्मीय संबंधों से रोजगार दिलवाकर उनके जीवन को सही दिशा देने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पी वी राव, सचिव पी.एस राव, कोषाध्यक्ष टीवीएन शंकर, सह सचिव एनएस राव एवं बीए नायडू ट्रस्ट कमिटी मेंबर एस रवि तथा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य जेके राजू, के लक्ष्मी नारायण, भास्कर राव, हरि कृष्णा,श्रीधर सीएच श्रीनिवास राव,केशव राव,आर श्रीनिवास राव, वेंकट रमन मूर्ति, भास्कर गणेश राव व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
🟥🟥🟥