- Home
- Chhattisgarh
- साहित्यकार गोविंद पाल को ‘ अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद ‘ संगठन में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रमुख सलाहकार मनोनित किया गया…
साहित्यकार गोविंद पाल को ‘ अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद ‘ संगठन में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रमुख सलाहकार मनोनित किया गया…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : 9 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के प्रस्ताव पर एवं राष्ट्रीय सचिव संतोष कुमार पाठक जी के अनुशंसा पर अंचल के जाने माने अंतरराष्ट्रीय कवि लेखक, विचारक व साहित्यकार गोविंद पाल को अंतर्राष्ट्रीय हिंदी परिषद के अध्यक्ष हृदय नारायण मिश्र ने छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख सलाहकार के रूप में दो वर्ष के लिए नियुक्त किए है। विदीत हो कि मुक्तकंठ साहित्य समिति के अध्यक्ष गोविंद पाल अहिंदीभाषी होते हुए भी विगत चालीस वर्षों से साहित्य के विभिन्न विधाओं के माध्यम से हिंदी की सेवा करते आ रहे हैं। इन्होंने सैकड़ों कविताएं, कहानियां, ग़ज़ल उपन्यास आदि अन्य भाषाओं से हिंदी में अनुवाद किये हैं। हिंदी व बांग्ला के विभिन्न विधाओं में गोविंद पाल की एक दर्जन पुस्तकें देश के नामी-गिरामी प्रकाशनों से प्रकाशित हुई है, जैसे डायमंड पाकेट बुक्स नई दिल्ली , न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन नई दिल्ली, लोकवाणी पब्लिकेशन दिल्ली, लोकहित पब्लिकेशन दिल्ली आदि। गोविंद पाल के इस उपलब्धि पर अंचल के बहुत से साहित्यिकारों, वुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों ने वधाईयां दी जैसे ए बी एस फाऊंडेशन से सी ए भूषण चिपड़े, पत्रकार शिवनाथ शुक्ल, वरिष्ठ अधिवक्ता और साहित्यकार ओमप्रकाश शर्मा, जानेमाने ओज व व्यंग्य के कवि उमेश दीक्षित, ग़ज़ल व हजलकार नौसाद सिद्दिकी, हिन्दी व बांग्ला के कवि व नाट्यकार प्रकाश मंडल, जाने-माने बांग्ला व हिंदी के कवि पल्लव चटर्जी, कवि साहित्यकार तथा संपादक प्रदीप भट्टाचार्य, वरिष्ठ साहित्यकार व पूर्व मुक्तकंठ के अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव, ओज के कवि व साहित्य सृजन परिषद के सचिव – ओम वीर करण, व्याख्याता डॉ सुचित्रा शर्मा, कवियत्री व व्याख्याता सुचि भवि, अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य के कवि – गजराज दास महंत, हास्य व्यंग्य के कवि – भीखम सिंह हंगामा, साहित्य सृजन परिषद के अध्यक्ष व कवि साहित्यकार – एन एल मौर्य, रवीन्द्र सुधा के अध्यक्ष राजदीप सेन, सचिव विश्वजीत सरकार, शंकर राय, सुबीर राय आदि के अलावा बहुत से लोगों ने गोविंद पाल को इस उपलब्धि के लिए वधाईयां और शुभकामनायें दी।
🌸🌸🌸