- Home
- Chhattisgarh
- मिनीमाता जयंती [13 मार्च] विशेष : डॉ. दीक्षा चौबे
मिनीमाता जयंती [13 मार्च] विशेष : डॉ. दीक्षा चौबे
🌸 प्रथम महिला सांसद : मिनीमाता
– डॉ. दीक्षा चौबे
[ दुर्ग छत्तीसगढ़ ]
महिला सांसद थी प्रथम ,छत्तीसगढ़िया राज ।
बनीं सदा जन सेविका ,बुलंद किया आवाज ।।
माता मतीबाई हुईं ,पिता बुधारीदास ।
जन्मीं थीं आसाम में ,शिक्षा मैट्रिक पास ।।
मीनाक्षी बनीं स्वप्नद्रष्टा ।
समरसता की करतीं चेष्टा ।।
नारी को अधिकार दिलाया ।
वर्गभेद को दूर भगाया ।। 01 ।।
राज दुलारी मिनीमाता ।
अगमदास से जुड़ता नाता ।।
छुआछूत निर्धनता देखी ।
मान रहे सब विधि की लेखी ।।02 ।।
पड़ा रूढियों का था साया ।
दशा दयनीय जन को पाया ।।
अति शोषित होती थी नारी ।
दुखमय जीवन जीना भारी ।। 03 ।।
जन्म नुगांव आसाम में ,जमुनाखोली ग्राम ।
माता मतीबाई हुई ,मीनाक्षी था नाम ।।
जनता की आवाज बनीं वह ।
संसद में प्रस्ताव रखीं वह ।।
रोजगार शिक्षा माँगा था ।
लज्जा भय घर पर टाँगा था ।। 04 ।।
साहस था संसद में जाना ।
जनता को अधिकार दिलाना ।।
जन को सदैव अपना माना ।
आदर प्यार सभी का पाना ।। 05 ।।
जन्मीं तेरह मार्च को , किए विविध ही काम ।
अमर रहेगा मात का , वर्षो तक भी नाम ।।
कुरीतियों को दूर भगाने ।
दानव दहेज का पहचाने ।।
जोर स्वच्छता सदा लगाया ।
संसद में आवाज उठाया ।। 06।।
छत्तीसगढ़ में कृषि सिंचाई ।
बाँगो बाँध परियोजना लाई ।।
स्थानीयों को रोजगार दें ।
औद्योगिक राज्य विस्तार दें ।। 07 ।।
जांजगीर क्षेत्र से , जीत मिली दमदार ।
बनी सांसद सोच ले , समता हो अधिकार ।।
संयंत्री इस्पात भिलाई ।
हर हाथ को काम हो भाई ।।
प्रयास करतीं काम दिलाने ।
जागृत हों अधिकार पाने ।। 08 ।।
सामाजिक परिस्थितियाँ ,विषम हुईं उस काल ।
बाल विवाह बनी प्रथा ,था समाज बदहाल ।।
उद्योगों को दे प्रोत्साहन ।
बाँध हसदेव किया नियोजन ।।
महिला बाल कल्याण करतीं ।
खुशियों से सबकी झोली भरतीं ।। 9 ।।
अगमदास गुरु से गठबंधन ।
गुरुमाता कह करते वंदन ।।
वंचित दलित उत्थान करते ।
जनता का कल्याण करते ।। 10 ।।
पाँच बार सांसद बनीं , कांग्रेसी दल साथ ।
सामाजिक उत्थान कर ,जन सेवा ले हाथ ।।
दया धर्म की राह दिखाई ।
जग में अपनी पहचान बनाई ।।
शिक्षा देतीं थीं मनभावन ।
काज करो जग में सब पावन ।। 11 ।।
संगठित कर मजदूरों को ।
दिया सहारा मजबूरों को ।।
छुआछूत अशिक्षा गरीबी ।
वंचित दलित से थी करीबी ।। 12 ।।
शोभित है विधान सभा , मिनी मात के नाम ।
कर्मठता साहस जहाँ , मिले सुखद परिणाम ।।
•संपर्क –
•94241 32359
🌸🌸🌸🌸🌸