- Home
- Chhattisgarh
- वैचारिक सत्र : सिविल सोसाइटी का आयोजन : ‘ गांधी जरूरी क्यों ❓
वैचारिक सत्र : सिविल सोसाइटी का आयोजन : ‘ गांधी जरूरी क्यों ❓
19 मार्च 2023 को आयेंगे प्रख्यात लेखक अशोक कुमार पांडेय…
कला मंदिर में होगा वैचारिक सत्र : आप महात्मा गांधी से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : इस्पात नगरी भिलाई-दुर्ग में निवासरत जागरूक नागरिकों के प्रतिनिधि संगठन सिविल सोसाइटी दुर्ग-भिलाई (पंजीयन क्रमांक-122201981480) की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आधारित एक वैचारिक सत्र ”गांधी जरूरी क्यों..?” का आयोजन आगामी रविवार 19 मार्च को शाम 4 बजे से सिविक सेंटर स्थित महात्मा गांधी कला मंदिर में होने जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रख्यात लेखक अशोक कुमार पांडेय नई दिल्ली मुख्य वक्ता होंगे। मुख्य वक्ता पांडेय के उद्बोधन उपरांत प्रश्नोत्तर सत्र होगा। जिसमें युवा विद्यार्थियों व उपस्थित अन्य दर्शकों को महात्मा गांधी और उनके कालखंड से जुड़े हर तरह के प्रश्न पूछने का अवसर दिया जाएगा। जिनका जवाब लेखक अशोक कुमार पांडेय देंगे।
आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। आयोजन समिति से जुड़े विश्वरतन सिन्हा, के ज्योति, फैजान खान और मनीष बड़बंधा ने बताया कि इस वैचारिक कार्यक्रम के पीछे हमारा मकसद है कि सोशल मीडिया के इस दौर में भ्रामक व फर्जी सूचनाओं के प्रसार के विरुद्ध युवाओं में महात्मा गांधी से जुड़े तथ्यों को प्रमाणिक ढंग से रख सकें और युवा भी महात्मा गांधी के संदर्भ में अपनी एक समझ विकसित कर सकें। सिविल सोसाइटी की तरफ से आयोजकों ने नागरिकों विशेषकर बौद्धिक जगत व युवा विद्यार्थियों से उपस्थिति की अपील की है।
🟥🟥🟥