- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी कालीदास महाराज का आशीर्वाद लिया ..’ बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति ‘ के अध्यक्ष दया सिंह ने…
भिलाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु स्वामी कालीदास महाराज का आशीर्वाद लिया ..’ बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति ‘ के अध्यक्ष दया सिंह ने…
2 years ago
224
0
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : विगत दिनों देश के बड़े संतों में एक श्री स्वामी कालीदास महाराज जी का आगमन भिलाई में हुआ.
श्री स्वामी कालीदास महाराज जी ‘ बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति ‘ के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह के घर पहुँच कर अनुयायियों से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया.
श्री स्वामी कालीदास महाराज जी सांपला, हरियाणा के श्री शिव शक्ति धाम के पीठाधीश्वर श्री स्वामी जी महाराज धर्मज्ञाता, तपस्वी एवं योगी हैं. इन्हें ‘ सांपला ‘ वाले बाबा के नाम से भी जानते हैं.
श्री स्वामी कालीदास महाराज जी का छत्तीसगढ़ भिलाई में प्रथम आगमन हुआ था. संत महाराज ने भोले बाबा की बारात के बारे जानकारी को प्राप्त कर प्रसन्न हुए और दया सिंह से जारी रखने को कहा. ऐसे धार्मिक और सनातन काम से प्रभु की कृपा बरसेगी.
🕉🕉🕉🕉🕉🕉